Breaking News featured देश पंजाब राज्य

अमित शाह ने मिलने पहुंचे पंजाब कांग्रेस के सांसद, रेल सेवा शुरू करने की लगाई फरीयाद

Punjab Congress mp met amit shah

पंजाब कांग्रेस के सांसदों ने आज गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की. ये सांसद पंजाब में किसानों के मसले पर, रेल सेवा शुरू करने आदि की मांग को लेकर गृहमंत्री से मिलने पहुंचे. गृहमंत्री से मुलाकात करने वाले सांसदों में परनीत कौर, गुरजीत औजला, डॉ अमर सिंह, मनीष तिवारी, मो सदीक, जसवीर सिंह डिम्पा, रवनीत बिट्टू और चौ. संतोख शामिल थे.

गृहमंत्री से मुलाकात के बाद ये सांसद रेलमंत्री पीयूष गोयल से भी मिलने पहुंचे. मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद जसवीर सिंह डिम्पा ने कहा कि हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही. बातें सकारात्मक रही हैं. जल्द ही रेल सेवा शुरू होगी. ज्यादातर किसान पटरियों से उठ चुके हैं.

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते रेलवे को हर रोज भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पिछले एक महीने से पंजाब में फ्रेट और यात्री दोनों ही तरह की ट्रेनें ठप हैं. इससे पंजाब की आर्थिक स्थिति भी खराब हो रही है. बता दें कि इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को पहले पंजाब बीजेपी के सांसदों के एक दल ने रेल मंत्री से मुलाकात की और फिर पंजाब कांग्रेस के सांसदों ने भी रेल मंत्री से मुलाकात की. इसी के बाद पंजाब सरकार ने ट्रैक खाली कराने का एलान किया था.

 

Related posts

यूपीडा की बोर्ड बैठक में हुये अहम फैसले,आगरा एक्सप्रेस-वे पर लगेगा सीएनजी स्टेशन

Shailendra Singh

मध्य रात्रि में महा रास कर भक्त को चिरकाल तक की शांति और सुख प्रदान करते हैं बाँके बिहारी

Rani Naqvi

जाने सीजी रोबो के बारे में जिसका इस्तेमाल आतंकवादी अल बगदादी को मारने के लिए ऑपरेशन में किया गया

Rani Naqvi