featured पंजाब

पंजाब विधानसभा चुनाव: ‘आप’ ने जारी की 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जानिए, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

1 23 पंजाब विधानसभा चुनाव: ‘आप’ ने जारी की 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जानिए, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। सज्जन सिंह चीमा को आम आदमी पार्टी ने सुल्तानपुर लोधी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।

‘आप’ ने जारी की 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

पंजाब में आम आदमी पार्टी पूरे जोर शोर से चुनावी मैदान में दम भर रही है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। सज्जन सिंह चीमा को आम आदमी पार्टी ने सुल्तानपुर लोधी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं प्रिंसिपल प्रेम कुमार फिल्लौर सीट से और पंडित ब्रह्म शंकर जिंपा को होशियारपुर से टिकट दिया है।

श्री आनंदपुर साहिब से हरजोत सिंह बैंस लड़ेंगे चुनाव

श्री आनंदपुर साहिब से हरजोत सिंह बैंस, खेमकरण से सरवन सिंह धुन्न, लुधियाना केंद्रीय से अशोक पप्पी पराशर, जलालाबाद से जगदीप गोल्डी कंबोज,  सरदूलगढ़ से गुरप्रीत सिंह बनावली शुतराणा से कुलवंत सिंह बाजीगर, बाघापुराना से अमृतपाल सिंह सुखानंद, भुच्चो मंडी से मास्टर जगसीर सिंह, चब्बेवाल से हरमिंदर सिंह संधू, बलाचौर से संतोष कटारिया, पटियाला देहाती से डा. बलबीर सिंह, जैतो से अमोलक सिंह चुनाव मैदान में होंगे।

अब तक 58 प्रत्याशियों को ‘आप’ ने मैदान में उतारा

बता दें कि इससे पहले पार्टी ने 40 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। पार्टी अब कुल 58 प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है। वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनावों को लेकर लगातार पंजाब के दौरे पर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने पंजाब में बेअदबी और विस्फोट के हालिया मामलों के पीछे कोई साजिश होने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की कमजोर सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रही है।

 

Related posts

पद संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा पर भारत आएंगे ओली

lucknow bureua

राहुल का पीएम पर तंज, ‘पीएम से बात करने पर वह बहाना बना देते हैं’

Pradeep sharma

कोरोना ने मचाई तबाही, हर दिन टूट रहे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 81 हजार से ज्यादा केस

Saurabh