देश राज्य

सड़क पर खड़े टैम्पो को बस ने मारी टक्कर, नौ लोगों ने गवाई जान

pune, nine, people, die, bus, collision, maharashtra

पुणे। सोमवार को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस ने एक टैम्पो को टक्कर मार दी जिससे बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 12 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि जब बस ने टैम्पो को टक्कर मारी तो टैम्पो सड़क के किनारे खड़ा था। जिस वक्त घटना हुई उस वक्त वहां भारी बारीश हो रही थी। नारायणगांव पुलिस ने बताया कि बस नासिक के त्र्यंबकेश्वर से पुणे जा रही थी। घटनास्थल यहां से 77 किमी दूर है।

pune, nine, people, die, bus, collision, maharashtra
pune rod accident

बता दें कि एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना की वजह खराब मौसम है। शायद भारी बारीश की वजह से बस चालक टैम्पो को देख नहीं पाया। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। टौम्पो चालक ने टैम्पो के पहिए का पंक्चर सुधरवाने के लिए सड़क के किनारे लगाया हुआ था। टैम्पो में प्याज भरी हुई थी। अधिकारी का कहना है कि मारे गए लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Related posts

चोटी कटने की वारदात का शिकार हुई 8 साल की बच्ची, इलाके में सनसनी

Pradeep sharma

योगी आदित्यनाथ हुए सख्त, भाजपा के बागियों की कुर्बानी शुरू, राजभर सहित दर्जनों पर गिरी गाज

bharatkhabar

मनप्रीत को सुखबीर की चुनौती, आरोप साबित करो राजनीति छोड़ दूंगा

lucknow bureua