featured देश राज्य

j&k: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 2 आतंकियों के साथ लश्कर का कमांडर भी ढेर

jammu kashmir

नई दिल्ली। भारतीय सेना को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने इस कामयाबी के तहत आतंकी लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर वसीम अहमद शाह और आतंकी निसार अहमद मीर को मार गिराया है। शनिवार की सुबह से ही आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इससे पहले सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर समेत 3 आतंकियों को घेर लिया। फिलहाल दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है।

jammu kashmir
jammu kashmir

बता दें कि बीते बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्याबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में वायुसेना के दो गरूड़ कंमाडों भी शहीद हो गए थे। ऐसा पहली बार हुआ है जब आतंकियों के खिलाफ चलाए गए। अभियान में वायुसेना के कमांडर मारे शहीद हुए हैं। सेना के अधिकारी का कहना है कि आतंकियों की खबर मिलते ही सुरक्षा बलों ने बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया था।

वहीं इससे पहले दो अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हवाईअड्डे के पास गोगो हुमहुमा इलाके के बीएसएफ कैंप पर आतंकियों ने हमला किया था। बीएसएफ की 182वीं बटालियन पर हुए इस हमले में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। इस हमले में एक ASI शहीद हो गया था, जबकि तीन जवान घायल हो गए थे। मालूम हो कि सेना कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के लिए ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ चला रही है।

साथ ही इसके तहत आतंकियों की एक लिस्ट तैयार की गई है, जिसके आधार पर अलग-अलग इलाकों में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और कार्रवाई की जा रही है। अब तक इस ऑपरेशन के तहत कई आतंकियों को घाटी में ढेर किया जा चुका है।

Related posts

बीएचयू ने अश्लील साइट्स पर रोक लगाने के लिए बनाई ऐप, अनुचित साइट्स पर जाते ही बजेगा भजन

Breaking News

अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र ने 44वें “एडवांस प्रोफेशनल प्रोग्राम इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन” का किया उद्घाटन

mahesh yadav

थलसेना अध्यक्ष दलबीर सिंह करेंगे चार दिवसीय चीन यात्रा

shipra saxena