featured देश राज्य

जालसाजी के आरोपों में घिरे पुलकित महराज, साहिबाबाद से हुए गिरफ्तार

gdfdgdg जालसाजी के आरोपों में घिरे पुलकित महराज, साहिबाबाद से हुए गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कथक गुरु पुलकित मिश्रा उर्फ पुलकित महाराज को यूपी में गाजियाबाद के साहिबाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को अलग-अलग मंत्रालयों का अधिकारी बताकर सरकारी सुविधाएं लेता था। प्रधानमंत्री कार्यालय को यूपी के सीतापुर से शिकायत मिली थी।

gdfdgdg जालसाजी के आरोपों में घिरे पुलकित महराज, साहिबाबाद से हुए गिरफ्तार

पांच दिन के रिमांड पर है पुलकित महराज

इसके बाद जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सौंपी गई। दिल्ली पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी साहिबाबाद में कथक डांस की अकादमी चलाता था। सोशल मीडिया पर उसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो भी है।

अगस्त महीने में मिली थी शिकायत 

अपराध शाखा डीसीपी डॉ. जॉय टर्की के अनुसार, इस वर्ष अगस्त महीने में शिकायत मिली थी कि साहिबाबाद के रहने वाला पुलकित महाराज उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कलक्टर को खुद को कला एवं संस्कृति मंत्रालय का निदेशक बताकर सिक्योरिटी मांगी और सर्किट हाउस बुक कराने को कहा था।

अपराध शाखा को जांच में पता लगा था

एक अप्रैल, 2018 को पुलकित महाराज सीतापुर गए और  पुलिस व प्रशासन ने वीआईपी प्रोटोकॉल के साथ सुरक्षा मुहैया कराई थी। इस दौरान कलेक्टर को संदेह हुआ और इसकी शिकायत तुरंत कला एवं संस्कृति मंत्रालय से की थी। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को जांच में पता लगा था कि सीतापुर कलक्टर को भेजा गया मंत्रालय का लैटरहेड फर्जी था। इस पर जालसाजी का मामला दर्ज किया गया।

Related posts

भोपाल गैंगरेप: आखिर कैसे बीते थे वो 4 घंटे, बयान में झलका पीड़िता का दर्द

piyush shukla

मंत्री पद संभालने से पहले कैप्टन ने सीएम आवास पर दी सभी को टी पार्टी

lucknow bureua

विकास योजनाओं को परखने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर ऊर्जा मंत्री

Aditya Mishra