featured यूपी राज्य

उप्रः मंदिर के बाहर लटका मिला पुजारी का शव, ग्रामीड़ों ने जताई हत्या की आशंका

बाबा का मंदिर में लटका मिला शव उप्रः मंदिर के बाहर लटका मिला पुजारी का शव, ग्रामीड़ों ने जताई हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेशः रायबरेली में एक दिल दहला देने वाला वाक्या सामाने आया है। जिसमें एक मंदिर की विवादित जमीन की पैरवी करने वाले पुजारी की लाश मंदिर के मुख्य द्वार पर लटकी मिली। इस मौत की खबर से इलाके हड़कंप मच गया है। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस को शव नीचे नहीं उतारने दिया। अधिकारियों ने किसी तरह से ग्राणीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।

बाबा का मंदिर में लटका मिला शव उप्रः मंदिर के बाहर लटका मिला पुजारी का शव, ग्रामीड़ों ने जताई हत्या की आशंका
उप्रः मंदिर के बाहर लटका मिला पुजारी का शव, ग्रामीड़ों ने जताई हत्या की आशंका

इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीय राजमार्ग–232 के पुनर्निमित रायबरेली-फतेहपुर-बांदा सेक्शन का प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण

मौत की वारदात रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की है। यहां इटौरा बुजुर्ग गांव में रामजानकी मंदिर की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। जिसकी पैरवी मंदिर के पुजारी बाबा प्रेमदास कर रहे थे। वो लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे। उनकी मौत पर लोग आंशका जता रहे हैं कि बाबा प्रेमदास का कत्ल किया गया है। उनकी लाश मंदिर परिसर के मुख्य गेट पर लटकी मिली है।

ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया है। लोग बाबा की लाश उतारने को तैयार नहीं थे। उनकी मांग थी कि सूबे के मुख्यमंत्री मंहत योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंचे। मामला बढ़ता देख डीएम और एएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौका ए वारदात पर पहुंच गए।

मंदिर की जमीन को लेकर काफी समय से पुजारी बाबा का कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ विवाद चल रहा था। हाल में ही बाबा ने अमेठी जिले के गौरीगंज के मौनी बाबा को पूर्व उल्लेखित मंदिर का पीठासीन अधिकारी नियुक्ति किये जाने की बात कहा थी। इसके बाद बाबा ने रायबरेली और अमेठी के डीएम से उनकी हत्या किए जाने की आशंका भी जताई थी।

बाबा की इस आशंका पर डीएम अमेठी ने रायबरेली के डीएम और एसपी से रिपोर्ट मांगी थी। मामला तभी से लटका हुआ है। हालांकि मंदिर विवाद हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चल रहा है। अब जिला प्रशासन और गुस्साए ग्राणीण मौनी बाबा का इंतजार कर रहे हैं। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिले के आला अधिकारी मौके तैनात हैं।

इसे भी पढ़ें-रायबरेली में पोस्टर वॉर,  प्रियंका गांधी के लापता होने के पोस्टर चस्पा 

Related posts

पति ने पत्नी को अपने दोस्तों को आगे परोसा

Breaking News

MP: चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी शामिल हुईं साध्वी प्रियंका भारती

mahesh yadav

UP News: हापुड़ में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 2 बच्चियों की जिंदा जलकर मौत

Rahul