featured देश

CAA के विरोध में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद पर प्रदर्शन, पुलिस ने बैरिकेटिंग कर तैनात की कई टुकड़ियां

जामा मस्जिद CAA के विरोध में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद पर प्रदर्शन, पुलिस ने बैरिकेटिंग कर तैनात की कई टुकड़ियां

नई दिल्ली। नागरिकता कानून के विरोध में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद पर प्रदर्शन शुरू हो गया। यहां पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रखी है और कई टुकड़ियां तैनात हैं। पिछले शुक्रवार को यहां का प्रदर्शन हिंसक हो गया था जिसके बाद 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी थी। आज भी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैगमार्च किया और ड्रोन के जरिए भी निगरानी की जा रही है।

बता दें कि भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर की रिहाई के लिए दिल्ली के जोरबाग में प्रदर्शन किया जा रहा है। पिछले शुक्रवार को जामा मस्जिद पर प्रदर्शन के दौरान वह संविधान की कॉपी लेकर वहां पहुंचे थे। बाद में उनके समर्थकों ने पुलिस से उन्हें बचा लिया। शाम को प्रदर्शन हिंसक होने के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। देर रात चंद्रशेखर को भी गिरफ्तार किया गया। उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Related posts

कतर में भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह :भारतीय दूतावास

Arun Prakash

हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में जन्मा एक नया विवाद, सरकारी स्कूल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल

Neetu Rajbhar

हटाए जाएंगे अखिलेश यादव के ब्लैक कैट, कई अन्य नेताओं की सुरक्षा में भी कटौती

bharatkhabar