featured दुनिया

पाकिस्तान में इमरान खान की रिहाई के खिलाफ प्रदर्शन जारी

पाकिस्तान में इमरान खान की रिहाई के खिलाफ प्रदर्शन जारी

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहाई देने पर सुप्रीम कोर्ट के सामने पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) में शामिल पार्टियां धरना दे रही हैं।

यह भी पढ़े

Share Market Today: बढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 152 बढ़ा, निफ्टी 18 हजार के पार

इसकी अगुआई जमीयत-ए-उलेमा-इस्लाम फजल (JUI-F) के नेता मौलाना फजल-उर-रहमान कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के बाहर PDM के हजारों कार्यकर्ता मौजूद हैं। अल कादिर ट्रस्ट केस में इमरान की पत्नी बुशरा को 23 मई तक गिरफ्तारी से राहत मिल गई है। इमरान ने बुशरा की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। बुशरा को लाहौर हाईकोर्ट ने जमानत दी? रेड जोन वाले इस इलाके में 9 मई से धारा 144 लागू है। इसके बावजूद कार्यकर्ता यहां पहुंचे और उन्होंने गेट फांदकर सुप्रीम कोर्ट में घुसने की कोशिश की।

दूसरी तरफ, डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने संसद में कहा- पहले सुनते थे कि पर्चे लीक होते हैं। अब सुनते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले भी लीक हो रहे हैं। आप इंसाफ के लिए बैठे हैं, किसी की मदद के लिए नहीं। आसिफ ने इमरान को रिहा करने वाले 3 जजों के बारे में कहा- हर बेंच पर यही तीन मसखरे बैठे मिलते हैं।

ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि चीफ जस्टिस अमर अता बंदियाल के इमरान को रिहा करने के फैसले की जांच के लिए एक संसदीय कमेटी बननी चाहिए।

 

Related posts

विश्व कप की वजह से जसप्रीत बुमराह को कुछ मैचों में दिया जा सकता है आराम

Ankit Tripathi

जमीन पर करने गया कब्जा तो सीने में उतार दी गोलियां, नौ की मौत 25 घायल

bharatkhabar

16 साल बाद GERMANY में मर्केल युग का अंत, पहली बार बनेगी नई सरकार

Rahul