Breaking News featured देश

प्रदर्शनकारी किसानों ने टोल को कराया फ्री, राकेश टिकैत ने पराली को लेकर सरकार पर कसा तंज

3cb95d95 ca2c 4cb3 9e70 1a2f81f29006 प्रदर्शनकारी किसानों ने टोल को कराया फ्री, राकेश टिकैत ने पराली को लेकर सरकार पर कसा तंज

नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में किसान दिल्ली बाॅर्डर पर डटे हुए है। किसान आंदोलन को आज 17वां दिन है। इसके साथ ही आज 12 दिसंबर के लिए किसानों ने ऐलान किया था कि टाॅल फ्री कराया जाएगा। जिसका असर आज देखने को मिल गया है। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वेए राष्ट्रीय राजमार्ग- 91 और सिरसा रामपुर के पास टोल मुक्त करा कर अपना विरोध जताया है। इस दौरान वाहन चालक बिना टोल दिए आराम से टोल बैरियर से पास हुए। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा) गौरव टिकट के नेतृत्व में कार्यकर्ता सुबह से ही सिरसा, रामपुर टोल पर जुटने शुरू हो गए थे। कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में तेजी आती नजर आ रही है। पंजाब और हरियाणा समेत दिल्ली हाईवे पर स्थित सभी टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कब्जा कर लिया है।

टोल प्लाजा पर किसानों ने कब्जा कर लिया-

बता दें कि केंद्र सरकार से बातचीत ना बनने के बाद जहां एक तरफ किसानों ने दिल्ली जयपुर और दिल्ली आगरा हाईवे को 12 दिसंबर से बंद करने का ऐलान किया है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों ने देशभर के सभी टोल नाकों को भी टोल फ्री करने का एलान किया है। पंजाब और हरियाणा समेत दिल्ली हाईवे पर स्थित सभी टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने यहां से गुजर रहे वाहनों को बिना कोई शुल्क दिए गुजरने दिया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के गृहनगर करनाल में किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बस्तरा टोल प्लाजा और करनाल-जींद राष्ट्रीय राजमार्ग 709-ए पर पिऑन्ट टोल प्लाजा को बंद कर दिया है।  एक तरफ जहां इस आंदोलन को धार देने के लिए राजस्थान के किसान भी सामने आते नजर आ रहे हैं तो वहीं सिंघु, टिकरी, चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने तंज कसते हुए कहा, “आज बारिश आएगी इससे बचने का तरीका ढूढंगे कि कैसे खुले में आने वाले लोगों को बचाना है। अपनी झोंपड़ी और अपनी पराली को गीला होने से बचाएंगे। अगर ये भीग गई तो किसानों को दिक्कत होगी।

सरकार का मकसद किसानों की माली हालत में सुधार लाना- कृषि मंत्री

इसके साथ ही कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार का मकसद किसानों की माली हालत में सुधार लाना है और इसके लिए चौतरफा प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अहम कदम उठाए गए हैं, जिनका लाभ किसानों को मिलना शुरू भी हो गया है। इसी बीच यूपी के एडीजी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी तक किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण रहा है। कोई शरारती तत्व किसानों के बीच घुसकर अव्यवस्था न फैलाए, हम इसका भी ध्यान रख रहे हैं। जो लोग अशांति फैलाना चाहते हैं और प्रदर्शन को हिंसात्मक रूप देना चाहते हैं उन पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

Related posts

दिल्ली में लापता छात्रा का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Pradeep sharma

50 साल की खोज के बाद मिला सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्लैक होल, सूर्य से 3 अरब गुना बड़ा

Rahul

बेटे की शादी से पूर्व फ्लोरिश इंडिया के निदेशक ने की बांके बिहारी की पूजा

Trinath Mishra