Breaking News यूपी

69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला: प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करेगी ASP

69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला: प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करेगी ASP

लखनऊ: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। ओबीसी तथा एससी वर्ग के अभ्यर्थियों का आरोप है कि भर्ती में आरक्षण प्रक्रिया में बड़ा घोटाला हुआ है। जिसकी शिकायत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग से की गई है और इस बात को आयोग ने भी माना है।

वहीं 55 अभ्यर्थियों ने राज्यपाल और राष्ट्रपति को पत्र लिख इच्छा मृत्यु की मांग भी की है। हालांकि अब यह मामला राजनीतिक तूल भी पकड़ने लग गया है। मामले में आजाद समाज पार्टी (ASP) की एंट्री हो चुकी है।

“अब आपकी लड़ाई भीम आर्मी/ASP लड़ेगी”

भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर लिखा है कि इस भर्ती प्रक्रिया में दलित व पिछड़े अभ्यर्थियों का हक छीना गया है, इससे यह प्रमाणित हो जाता है की योगी सरकार इन वर्गों के प्रति दूषित मानसिकता रखती है। इससे त्रस्त 55 अभ्यर्थियों ने इच्छामृत्यु मांगी है। हम सब आपके साथ हैं। अब आपकी लड़ाई भीम आर्मी/ASP लड़ेगी।

“निक्कमी सरकार आपकी वेदना नहीं समझेगी”

वहीं भीम आर्मी चीफ ने ट्वीट में योगी सरकार को निक्कमा भी बताया है और लिखा है कि यह निक्कमी सरकार आपकी (अभ्यर्थियों) की वेदना नहीं समझेगी। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है की आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता इस घोटाले व अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए 11 जून को प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करेंगे और ज़िला मुख्यालयों पर ज्ञापन देंगे।

Related posts

नोरा फतेही ने सिर और कमर पर तलवार रखकर किया डांस, विडियो हुई वायरल

Samar Khan

UP Elections: कार्यकर्ताओं तक चुनावी सामग्री पहुंचाने में लगी कांग्रेस, बैग हो रहे तैयार

Shailendra Singh

किसानों की हुई जीत, मोदी सरकार वापस लेगी तीनों कृषि कानून, पीएम मोदी ने कहा राष्ट्र के लिए लिया फैसला

Neetu Rajbhar