Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध प्रदर्शन जारी, आंदोलन ने पकड़ा तूल

farmer protest केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध प्रदर्शन जारी, आंदोलन ने पकड़ा तूल

नई दिल्ली – केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध जारी है। दिल्ली सीमा पर किसान लगातार आंदोलन कर रहे है। साथ ही किसानों की महापंचायतें भी जारी है। सरकार मान नहीं रही तो किसानों ने विरोध का दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते अब आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

मलकीत सिंह का बढ़ा बयान –
भारतीय किसान यूनियन ने अब कृषि कानूनों के विरोध में बड़ा एलान किया है। सिंघु बार्डर पर बैठे संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने दूध के दाम बढ़ाने की बात कही है। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान मलकीत सिंह ने बताया कि एक मार्च से किसान दूध के दामों में बढ़ोतरी करने जा रहे है। जिसके बाद 50 रुपये लीटर बिकने वाला दूध अब 100 रुपये लीटर बेचा जाएगा। मलकीत सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार ने डीजल के दाम बढ़ाकर किसानों पर चारों तरफ से घेरने का भरसक प्रयास किया है लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा ने तोड़ निकलाते हुए दूध के दाम दोगुने करने का कड़ा फैसला ले लिया है। अगर सरकार अब भी न मानी तो आने वाले दिनों में आंदोलन को शांतिपूर्वक आगे बढ़ाते हुए हम सब्जियों के दामों में भी वृद्धि करेंगे। सौ रुपये लीटर दूध बेचने से जनता पर भार पड़ने के सवाल पर मलकीत सिंह ने कहा कि अगर जनता 100 रुपये लीटर पेट्रोल ले सकती है तो फिर 100 रुपये लीटर दूध क्यों नहीं ले सकती।

राकेश टिकैत की सरकार को दी चेतावनी –
बता दे कि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए फसल तक को जला देने की बात कही तो किसानों ने अपनी फसलों की जुताई करनी शुरू कर दी थी। अब किसान नेताओं को फसलों को नष्ट नहीं करने की अपील करनी पड़ रही है और फसल जलाने का मतलब फसल की देखरेख नहीं करने की बात कहकर समझाना पड़ रहा है। किसानों को बैठक में बताया जा रहा है कि उनको फसलों की जुताई नहीं करनी है क्योंकि उससे सरकार की जगह किसानों का नुकसान होगा। वही कुंडली बॉर्डर पर किसानों की बैठक में भाकियू अंबावता के महासचिव शमशेर दहिया ने कहा कि राकेश टिकैत ने फसलों को नष्ट करने के लिए नही कहा था। बल्कि उनका कहने का मतलब यह था कि सरकार मांग पूरी नहीं करती है तो किसान अपनी फसलों की देखरेख करने की जगह दिल्ली के बॉर्डर पर डटे रहेंगे। इसलिए किसी किसान को अपनी फसलों की जुताई नहीं करनी है। इस तरह फसल नष्ट करने की जगह आंदोलन में सहयोग करना है। अगर आंदोलन लंबा चलता है तो उस फसल के पकने तक साथियों का सहयोग किया जा सकता है।

Related posts

इंडिगो मैनेजर मर्डरः पप्पू यादव ने की CBI जांच की मांग, जानें तेजस्वी यादव ने क्या कहा-

Aman Sharma

गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी, केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा था पत्र

Rahul

योगी ने कहा 100 दिनों में यूपी की सड़के हुई गड्ढा मुक्त,अब यूपी होगा गुंडा मुक्त

Arun Prakash