#Meerut Breaking News देश भारत खबर विशेष यूपी

आमात्या एकेडमी में स्वतंत्रता विषय पर कार्यक्रम आयोजित, याद किए गए देश के शहीद

amatya ias academy आमात्या एकेडमी में स्वतंत्रता विषय पर कार्यक्रम आयोजित, याद किए गए देश के शहीद
  • त्रिनाथ मिश्र, भारत खबर

मेरठ। इंटेक और योद्धा मिलिटरी एकेडमी द्वारा स्वतंत्रता विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को आमात्य आईएएस एकेडमी में आयोजित किया गया। सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले विद्याथियों ने फ्रीडम यानी स्वतंत्रता पर अपने विचारों को खुलकर इजहार किया। प्रतिभागियों ने देश के लिए स्वतंत्रता का महत्व बताया और गांधी जी के प्रयासों का भी जिक्र किया।

गौरतलब है कि महात्मा गांधी ने देश के लिए अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा देकर आठ अगस्त को ही यह तय कर लिया था कि भारत को आजाद कराने में रत्ती भर भी कोई संदेह नहीं है और वो पूरे देश की जनता के साथ्ज्ञ अंग्रेजों से लोहा लेने को तैयार हैं।

कार्यक्रम में पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल अमरदीप त्यागी, आमात्या एकेडमी के निदेशक राजेश भारती, पूर्व आईएएस डॉ आरके भटनागर, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व जज सीपी सिंह, इतिहासकार डॉ. किरण सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related posts

घर में घुसकर रिश्तेदारों ने मारी गोली, युवक की हालत गंभीर

bharatkhabar

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने राफेल सौदे को ‘बोफोर्स का बाप’ करार दिया

Rani Naqvi

तलाक लेने के बाद पति ही डाल रहे पत्नियों की फेसबुक पर अश्लील फोटो

Srishti vishwakarma