featured मनोरंजन

अपनी आयकॉनिक फ़िल्मों की यादों को ताजा कर रही है निर्माता सुनीता गोवारीकर

सुनीता 4 अपनी आयकॉनिक फ़िल्मों की यादों को ताजा कर रही है निर्माता सुनीता गोवारीकर

मुंबई। निर्माता सुनीता गोवारीकर अपनी आयकॉनिक फिल्मों में से कुछ यादगार लम्हों को इस क्वारन्टीन में याद कर रही है , वे स्वदेस, जोधा अकबर और व्हाट्स युअर राशी जैसी अविस्मरणीय फिल्मों से कुछ मजेदार और अनदेखे बीटीएस तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा कर रही है ।

सुनीता गोवारीकर अपनी आयकॉनिक फ़िल्मों की यादों को ताजा कर रही है निर्माता सुनीता गोवारीकर

इन फिल्मों ने उस समय अपना जादू बखूब ही बिखेर दिया था और करोड़ो दिलों को जीत लिया था और आज भी अगर यह फिल्म टेलीविजन पर आती है तो दर्शक आज भी इन फिल्मों उसी उत्साह से देखते है जैसे कि पहली बार देखी थी । इन फिल्मों का जलवा आज भी वैसे ही बरकार है और इससे कोई भी इंकार नही कर सकता ।

सुनीता 3 अपनी आयकॉनिक फ़िल्मों की यादों को ताजा कर रही है निर्माता सुनीता गोवारीकर

अगर उस समय की सुंदर और बहुत आगे फ़िल्म स्वदेश को कौन भूल सकता है? नासा में शूट की जाने वाली पहली भारतीय फिल्म में से एक थी स्वदेश और जोधा अकबर में हम ऋतिक और ऐश्वर्या की शानदार ऐतिहासिक शख्सियतों के खूबसूरत किरदार निभाए थे जो आज भी सभी के जहन में है। व्हाट्स युवर राशि से प्रियंका चोपड़ा ने एक ही फिल्म में 12 अलग-अलग भूमिकाओं के साथ हमारे दिल पर कब्जा कर लिया था इसे कोन भूल सकता है ।

सुनीता 2 अपनी आयकॉनिक फ़िल्मों की यादों को ताजा कर रही है निर्माता सुनीता गोवारीकर

सुनीता गोवारिकर ने सेट से ऐसी नेचरल और कैंडिड तस्वीरें साझा करते हुए देखना मज़ेदार और आनंददायक है और ये मीठी यादें हर प्रशंसक के चेहरे पर फिर से एक मुस्कान ला रही है और उनकी यादें भी ताजा कर रही हैं।

Related posts

उत्तराखंड में भारी बारिश, भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध

bharatkhabar

हिमाचल प्रदेश को पीएम ने दी कई सौगातें, ‘सर्जिकल स्ट्राइक से दिखा सेना का दम’

Pradeep sharma

पंजाब : 5 घंटे तक चली मुठभेड़, मूसेवाला मर्डर में शामिल 2 शार्प शूटर ढेर , AK-47 से कर रहे थे फायरिंग

Rahul