Breaking News featured देश मनोरंजन

प्रियंका ने IANS को बताया, मैंने खुद को एक जगह सीमित नहीं रखा

WhatsApp Image 2021 01 22 at 4.58.40 PM प्रियंका ने IANS को बताया, मैंने खुद को एक जगह सीमित नहीं रखा

नई दिल्ली। बाॅलीवुड में हर कोई काम करना चाहता है, लेकिन अपनी किस्मत आजमानें का मौका हर किसी को नहीं मिलता है। इसके साथ वहीं कुछ लोग बाॅलीवुड में मुकाम हासिल करने के बाद हाॅलीवुड में भी करियर बना लिया है। उनमें से ही एक चर्चित नाम प्रियंका चोपड़ा का है। जो बाॅलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है। साथ ही वह अब खुद एक प्रोड्यूसर बन गई हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने पहली बार अपने हॉलीवुड करियर पर खुलकर बात की है। जिसके चलते उन्होंने बताया है कि उनके लिए यहां भी किसी ने रास्ते नहीं बनाए।

 मैं एक निर्माता बनना चाहती थी- प्रियंका

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने जिस वक्त हॉलीवुड का रूख किया था, उस वक्त वहां उनकी एंट्री के पर्याप्त मौके नहीं थे। जिसके चलते अब प्रियंका ने आईएएनएस को बताया कि मैंने खुद को एक जगह सीमित नहीं रखा। मैं जिस बात को महसूस करती हूं, उसे सामने रखने पर यकीन रखती हूं। मैं मिंडी कैलिंग के साथ कॉमेडी कर रही हूं, जो कि शायद हॉलीवुड में बनी कुछेक रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में से एक होगी। जिसमें आपको सारे कलाकार दक्षिण एशियाई मिलेंगे। मुझे याद नहीं कि ऐसा आखिरी बार कब हुआ होगा इसलिए यह मेरे लिए काफी रोमांचक है। मुझे इस चीज की तलब थी। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि जब मैंने यहां काम करना शुरू किया था तो किसी ने मेरे लिए रास्ते नहीं बनाए थे। बल्कि हॉलीवुड में तो दक्षिण एशियाई या मेरे जैसे दिखने वाले लोगों के लिए मौके बेहद ही सीमित हैं। मैं एक ऐसी निर्माता बनना चाहती थी, जो ऐसे अवसर प्रदान करे।

भारतीय संगीत को वैश्विक मंच पर ले जाने को काम रही प्रियंका-

इसके आगे अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि मैं एक रिएलिटी शो भी कर रही हूं। जिसमें संगीत का जश्न मनाने के लिए लगभग सभी समुदाय, जाति के लोग शामिल होंगे। इसमें मैं भारतीय संगीत को वैश्विक मंच पर ले जाने का काम कर रही हूं।

 

Related posts

हरियाणाः वैमनस्य की भावना से ऊपर उठकर गीता उपदेश का अनुसरण करना चाहिए-राज्यपाल

mahesh yadav

लखनऊ: धर्मांतरण : मौलाना का ऐसा कारनामा, नाबालिग बेटियों को बना रहे थे निशाना

Shailendra Singh

रिलायंस ने भेजा कांग्रेस को कानूनी नोटिस कहा, जुबान पर लगाम दें कांग्रेसी नेता

mahesh yadav