featured देश यूपी

प्रियंका गांधी ने पत्रकार की मौत पर यूपी सरकार को घेरा, कहा प्रदेश में शराब माफियाओं का राज

प्रियंका गांधी ने पत्रकार की मौत पर यूपी सरकार को घेरा, कहा प्रदेश में शराब माफियाओं का राज

लखनऊ: यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। प्रियंका गांधी ने प्रतापगढ़ में टीवी पत्रकार की मौत के मामले में सीएम योगी पत्र लिखकर कानून पर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा है कि यूपी में कानून पूरी तरह से खत्म हो चुका है। साथ ही प्रियंका ने पत्रकार की मौत के मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की है।

रविवार की हुई थी सदिग्ध मौत

रविवार को रात 10 बजे करीब एक बड़े टीवी चैनल के प्रतापगढ़ के रिपोर्टर का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने शुरुआती जांच में मामले को हादसा बताया था। लेकिन कुछ टीवी पत्रकारों और विपक्ष की पार्टियों ने सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। जिसके बाद प्रतापगढ़ पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

प्रियंका गांधी ने सीएम को लिखा पत्र

पत्रकार की मौत के मामले में प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है। प्रियंका ने कहा यूपी में कानून के राज का इंकबाल खत्म हो चुका है। अब यह जरूरी है कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। साथ ही मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता भी मिलनी चाहिए। सरकार यह सुनिश्चित करें कि प्रदेश में शराब माफियाओं पर कार्रवाई करें। यह निम्न मांगे पत्र के जरिए प्रियंका गांधी ने सीएम योगी से मांगी है।

Related posts

गुजरात चुनावः रैली में थाली-बेलन लेकर पहुंची महिलाएं, मंच से लौटे मंत्री

Vijay Shrer

अल्मोड़ा : बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ थीम पर आधरित तीन दिवसीय महिला रामलीला का हुआ शुभारंभ

Neetu Rajbhar

UP Election Special: गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी को उतारने के पीछे भाजपा प्लान? जानिए इस सीट का इतिहास

Neetu Rajbhar