Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

अब यूपी के बिजनौर में प्रियंका गाँधी की महापंचायत , पीएम मोदी पर साधा निशाना

nbn अब यूपी के बिजनौर में प्रियंका गाँधी की महापंचायत , पीएम मोदी पर साधा निशाना

बिजनौर – केंद्र के तीनो नए कृषि कानूनों के विरोध में देश भर में जगह जगह रैलिया और महापंचायतें की जा रही है। इसी श्रंखला में आज यूपी के बिजनौर में एक महापंचायत का आयोजन किया गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने इस महापंचायत में केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला। प्रियंका गाँधी ने इस महापंचायत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को जनता ने दो बार चुना क्योंकि लोगो को उनसे कुछ उम्मीद रही होगी। साथ ही प्रियंका गाँधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि पूरे देश में गन्ना किसानो का 15 हज़ार करोड़ बकाया है लेकिन अब तक उसका भुगतान नहीं करा गया। उधर हमारे प्रधानमंत्री जी ने पूरी दुनिया घूमने के लिए 16000 करोड़ के दो हवाई जहाज खरीदे है।

नया कृषि कानून से सिर्फ उद्योगपतियों का भला , प्रियंका –
बता दे कि प्रियंका गाँधी आज किसानों के समर्थन में पश्चिम यूपी के बिजनौर जिले में एक महापंचायत कर रही है। प्रियंका गाँधी ने इस महापंचायत में कहा कि कभी कभी में सोचती हूं कि मोदी जी को लोगो ने दोबारा क्यों चुना? शायद उन्होंने सोचा होगा कि इस बार मोदी जी देश की जनता के लिए बेहतर करेंगे। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पहले चुनाव के दौरान बहुत से वादे किये गए।दुसरे चुनाव में प्रधानमंत्री ने किसानो,बेरोज़गारी जैसे मुद्दों पर बहुत सी बाते की थी। लेकिन क्या हुआ ? कुछ नहीं साथ ही प्रियंका गाँधी ने कहा कि मोदी सरकार ने साल 2017 से गन्ने का मुल्य नहीं बढ़ाया। मोदी सरकार को घेरते हुए उन्होंने नए कृषि कानूनों पर भी चर्चा की और कहा कि मोदी सरकार जो नए कानून लाई है। उससे उद्योगपति जमाखोरी कर सकते हैं। जिससे वह लोग अपने मानक और मुलय निर्धारित करेंगे ,महंगाई बढ़ेगी और आम जनता को परेशानियों का सामना करना पढ़ेगा। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि साथ ही अब लोग अपनी मंडियां खोल सकेंगे, सरकारी मंडी में टैक्स लिया जाएगा। प्राइवेट मंडियों में MSP मिलना ही बंद हो जाएगा।साथ ही फसल लेनी है या नहीं, वो उद्योगपति की मर्जी होगी।प्रियंका ने साफ किया कि नए कानून से सिर्फ उद्योगपतियों का भला होगा और किसानों की कहीं पर सुनी नहीं जाएगी। वही आपको इस बात से अवगत करा दे कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में किसानों के आंदोलन के सहारे कांग्रेस की ओर से खुद को खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। ताज़ा अपडेट्स के लिए बने रहे भारत खबर के साथ।

Related posts

बरसात के दिनों में बढ़ सकता है जोड़ों और हड्डियों का दर्द, जाने बिना दवाई कैसे पाएं राहत

Nitin Gupta

अयोद्धा प्रकरण: मस्जिद के लिये मिलने वाली भूमि के उपयोग पर मुस्लिम बुद्धिजीवियों में रस्साकसी जारी

Trinath Mishra

अमेठी दौरे पर राहुल गांधी का बयान, बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत फैला रही, नफरत से आगे नहीं बढ़ेगा देश

Ankit Tripathi