Breaking News featured देश

नया फंडा: प्रियंका गांधी मोटर नाव से प्रयागराज से बनारस जाएंगी, गंगा किनारे के “छोरों” से करेंगी मुलाकात

priyanka gandhi नया फंडा: प्रियंका गांधी मोटर नाव से प्रयागराज से बनारस जाएंगी, गंगा किनारे के "छोरों" से करेंगी मुलाकात

एजेंसी, नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड खेलने की तैयारी में हैं. गंगा से बड़ी आबादी की आस्था को ध्यान में रखते हुए प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में नदी तीरे की जनता से रूबरू होने के लिए गंगा यात्रा पर निकलने की तैयारी की है। वह सूबे के दो बड़े शहरों प्रयागराज और बनारस के बीच मोटर बोट से सफर करना चाहतीं हैं. इसके लिए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अनुमति देने की मांग की है. 18 से 20 मार्च वह इलाहाबाद से वाराणसी तक गंगा में मोटर बोट से जल यात्रा के दौरान बीच-बीच में रुकेंगी।

इस दौरान गंगा किनारे कई कार्यक्रम भी होंगे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रशासन डॉ. आरपी त्रिपाठी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर अनुमति देने की मांग की है. कहा है कि 18, 19 और 20 मार्च को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और उत्तर-प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का इलाहाबाद से बनारस तक जल मार्ग से मोटर बोट से दौरा है. जगह-जगह जनता की ओर से स्वागत किया जाना है. कृपया अनुमति देने का कष्ट करें. जिसमें चुनाव आयोग के नियमों का पालन हो सके।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi)की मेरठ में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) से मुलाकात के कुछ घंटे बाद ही समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीते बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) से मुलाकात की. जिससे सियासी गलियारे में हलचल बढ़ गई।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की भीम आर्मी के प्रमुख से मुलाकात को उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हलके में बसपा सुप्रीमो मायावती पर ‘दबाव ‘ बनाने के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि एक दिन पहले ही मायावती ने चुनावी गठबंधन को लेकर कांग्रेस के लिए बसपा के दरवाजे बंद कर दिये थे. हालांकि, सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि यह मुलाकात आगामी लोकसभा चुनाव के लिए होने वाली रैलियों, सभाओं और बैठकों के सिलसिले में थी।

Related posts

शुरू हो रहे आषाढ़ गुप्त नवरात्रि, जानें मां दुर्गा को प्रसन्न करने के उपाय, नौ दिनों तक देवियों को इन चीजों का लगाएं भोग

Rahul

56 साल पहले माइक्रोस्कोप में देखा गया था कोरोना वायरस, इस महिला वैज्ञानिक ने की थी खोज

US Bureau

बीएसपी रैली: तीन की मौत, सीएम और मायावती ने किया मुअावजे का एलान

Rahul srivastava