featured यूपी

कोरोना हालातों पर प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को भेजा पत्र, की ये बड़ी मांग

प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को भेजा पत्र, जनता के लिए की ये बड़ी मांग

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी संख्‍या में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसी बीच मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को पत्र लिखा है।

कांग्रेस के महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने आज लिखे पत्र में कहा कि, सरकार प्रदेश की जनता को तत्काल प्रभाव से राहत दे। इस खतरनाक वायरस से कई शहरों में तबाही मची है, जो अब गांव में भी कहर बरसा रही है।

प्रदेश में कोरोना जांच की दर काफी कम

उन्‍होंने लिखा कि, सबसे बड़ी चिंता की बात तो यह है कि जिस रफ्तार से कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है, उसके मुकाबले कोविड जांच दर कम है। कई मामले तो ऐसे भी हैं, जो अभी रिपोर्ट ही नहीं हो पा रहे।

letter 3 कोरोना हालातों पर प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को भेजा पत्र, की ये बड़ी मांग
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाते हुए लिखा कि, ग्रामीण इलाकों में तो जांच तक नहीं हो रही हैं और शहरी इलाकों के लोगों को जांच कराने में काफी मुश्किलें हो रही हैं। कई दिन तक रिपोर्ट नहीं आती। 23 करोड़ की आबादी वाले राज्‍य में प्रदेश सरकार के पास केवल 126 परीक्षण केंद्र और 115 निजी जांच केंद्र हैं।

चार स्‍तंभ पर टिकी है कोरोना जंग  

कांग्रेस महासचिव ने लिखा कि, पूरी दुनिया में कोरोना की ये जंग चार स्‍तंभों पर टिकी है- जांच, उपचार, ट्रैक और टीककरण। यदि आप पहले खंभे को ही गिरा देंगे तो फिर हम इस जानलेवा वायरस को कैसे हराएंगे? दूसरी सबसे बड़ी चिंता अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाईयों की घोर किल्लत और इनकी बड़े पैमाने पर कालाबाजारी को लेकर है।

योगी सरकार को दिए 10 सुझाव

यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने लिखा कि, इस लड़ाई में लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए अकेला मत छोड़िए, जनता के प्रति मुख्यमंत्री जवाबदेह हैं। मुख्‍यमंत्री योगी से इस महाआपदा को रोकने की मांग की। साथ ही लिखा कि हम अपने स्‍तर पर हर जिले में जनता की यथासंभव मदद कर रहे हैं। प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को 10 सुझाव भी दिए हैं, जिन पर सकारात्‍मक ढंग से विचार करने की मांग की है।

letter 1 कोरोना हालातों पर प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को भेजा पत्र, की ये बड़ी मांग

letter 2 कोरोना हालातों पर प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को भेजा पत्र, की ये बड़ी मांग

Related posts

गौरी लंकेश की हत्या को लेकर बीजेपी विधायक जीवराव ने दिया विवादित बयान

piyush shukla

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आईएमएफ-वल्र्ड बैंक वार्षिक बैठक में हुए शामिल, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Neetu Rajbhar

Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर तैनात 52 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर का निधन, पुलिस महानिदेशक ने जताया दुख

Rahul