Breaking News featured देश यूपी

प्रियंका गांधी ने ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कमी पर पूछे तीखे सवाल, की ये मांग

जिम्‍मेदार कौन? अभियान: प्रियंका गांधी ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन पर पूछे तीखे सवाल

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ‘जिम्‍मेदार कौन है?’ अभियान के तहत लगातार केंद्र सरकार से सवाल पूछ रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उन्‍होंने एक बार फिर मोदी सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं।

यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ब्‍लैक फंगस बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए इंजेक्‍शन की कमी पर सवाल किया है। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए पूछा कि, म्यूकोर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के इंजेक्शन को लेकर गुहार मची हुई है। ‘दुनिया का दवाखाना’ की उपलब्धि होने के बाद भी हमें इस आपदा में बार-बार दवाइयों की कमी हुई है।

राज्‍य सरकार के रवैये को लेकर आरोप  

प्रियंका गांधी ने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि, इस बीमारी के संबंध में आप जल्‍द ही कोई निर्णय लें, जिससे लोगों की जान बचाई जा सके। उन्‍होंने कहा कि, इस बीमारी को लेकर आपकी सरकार का रवैया इसकी गंभीरता के अनुरूप नहीं रहा है। मरीजों की संख्‍या के हिसाब से राज्‍यों ने कम इंजेक्‍शन मुहैया कराए हैं।

इंजेक्‍शन की उत्‍पादन व उपलब्‍धता बढ़ाने की मांग

प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि, इसका ज़िम्मेदार कौन है? इंजेक्शन महंगा है, आयुष्मान योजना में कवर नहीं होता। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस दिशा में तुरंत कदम उठाने की मांग भी की। साथ ही कहा कि, सरकार इस इंजेक्‍शन का उत्‍पादन और उपलब्‍धता बढ़ाए, जिससे गंभीर मरीजों को भटकना न पड़े।

Related posts

पश्चिम बंगाल के मुसलमानों को लुभाने में लगी बीजेपी, करेगी अल्पसंख्यक सम्मेलन

Breaking News

महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट भविष्य को लेकर अटकलों का दौर खत्म, जल्द खेल के मैदान में वापसी करेंगे धोनी

Rani Naqvi

यूपी के 42 जिलों में नहीं मिला नया कोरोना केस, जानिए सक्रिय मामलों की संख्‍या

Shailendra Singh