featured यूपी

ऐसे लगेगी यूपी में कोरोना पर लगाम, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सुझाया उपाय

ऐसे लगेगी यूपी में कोरोना पर लगाम, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सुझाया उपाय

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए सभी अपने-अपने उपाय साझा कर रहे हैं। प्रियंका गांधी ने भी प्रदेश सरकार को कई सुझाव दिए। बिगड़ते हालात सभी के लिए चिंता बनते जा रहे हैं, जिसमें लखनऊ की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है।

RT-PCR टेस्टिंग से होगी रोकथाम

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके एक विचार साझा किया, उन्होंने कहा कि अगर स्थिति को कंट्रोल में लाना है तो RT-PCR टेस्टिंग की गति को और तेजी से बढ़ाना होगा। हालांकि यह कोई नई बात नहीं है, इसके पहले पीएम मोदी और यूपी के सीएम ने भी ज्यादा से ज्यादा RT-PCR टेस्टिंग किए जाने की बात कही गई है। प्रियंका ने कहा लगातार यहां कि स्थिति बिगड़ती जा रही है।

टेस्टिंग रोकने का लगाया इल्जाम

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि टेस्टिंग की गति को कम की कोशिश भी की जा रही है। लखनऊ, प्रयगाराज, वाराणसी, नोएडा जैसे शहरों में ऐसे कई मामले देखने को मिल रहे हैं। टेस्टिंग की लगातार कमी देखने को मिल रही है, सही आंकड़ा सामने नहीं आ पा रहा है। प्रियंका ने कहा कि संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है। इसका प्रभाव शहरों से गांव की ओर भी तेजी से बढ़ रहा है। इसीलिए टेस्टिंग की गति और प्रकार दोनों में बेहतरी करने की जरूरत है।

यूपी में रविवार को रहेगा लॉकडाउन

कोरोना पर रोकथाम के लिए नाइट कर्फ्यू के बाद अब रविवार को लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही मास्क पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गये हैं। युद्ध स्तर पर संक्रमण को रोकने के लिए सभी का योगदान काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। उत्तर प्रदेश में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 27,000 से अधिक मामले सामने आए, वहीं लखनऊ में अकेले यह संख्या 6000 से अधिक की निकली है। ऐसे में सुरक्षा ही जीवन रक्षा का एकमात्र तरीका है।

Related posts

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, गिनाई उपलब्धियां ,Live update

Rahul

सोने के दाम में आई गिरावट, खरीदने का है सही समय

Samar Khan

कोटा में फंसे यूपी के 7000 से अधिक छात्र-छात्राओं को योगी सरकार ला रही घर वापस, अखिलेश ने उठाए सवाल

Rani Naqvi