Breaking News featured देश यूपी

प्रियंका गांधी का स्मृति ईरानी पर निशाना बोलीं, ‘कुछ लोग चार घंटे के लिए ही अमेठी आते हैं’

priyanka gandhi prayagraj प्रियंका गांधी का स्मृति ईरानी पर निशाना बोलीं, 'कुछ लोग चार घंटे के लिए ही अमेठी आते हैं'

एजेंसी, अमेठी। चुनावी मौसम का मिजाज अब कांग्रेस में सर चढ़कर बोलने लगा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए प्रचार करने अमेठी पहुंचीं प्रियंका गांधी ने पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बचपन से मैं और राहुल यहां आ रहे हैं. अमेठी हमारा घर-परिवार है. स्मृति ईरानी का नाम न लेते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग यहां चुनाव लड़ने आते हैं और दिनभर में 4 घंटे रहकर लौट जाते हैं. प्रियंका ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकर अमेठी की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. दिल से नहीं राजनीति के कारण ये लोग अमेठी आते हैं।
कांग्रेस महासचिव ने अमेठी के लोगों से अपील की आप लोगों ने हर बार अपने परिवार को चुना है, इस बार भी अपने परिवार को चुनिए. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि चुनाव में हर बार की तरह मैं एक दिन में एक ब्लॉक में नहीं जा पाऊंगी. राहुल गांधी ने मुझे नई जिम्मेदारी दी है।
कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि मुझे आप पर पूरा भरोसा है, इस बार भी आपको और ताकत से लड़ना है और राहुल गांधी को जिताना है. बता दें कि अमेठी में 2014 के लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच मुकाबला है. 2014 के चुनाव में स्मृति ईरानी को जरूर हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी. 2014 में हार के बाद भी वह लगातार गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी का दौरा करती रहीं. बीजेपी और खुद स्मृति ईरानी को उम्मीद है कि इस बार के चुनाव में वे इतिहास रचेंगी और राहुल गांधी को हराएंगी।
बता दें कि प्रियंका गांधी ने अमेठी में बुधवार को 2000 बूथ अध्यक्षों से मुलाकात की. वह इसके बाद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली रवाना होंगी. रायबरेली के बाद प्रियंका शुक्रवार को अयोध्या जाएंगी. पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का बेड़ा पार कराने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं. वह लगातार राज्य के कई इलाकों को दौरा कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने नाव से 140 किमी की गंगा यात्रा की थी।

Related posts

बुंदेलखण्ड से चुनाव लड़ने को तैयार हैं अखिलेश यादव

kumari ashu

ब्रेकिंग-मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टण्डन मेदांता अस्पताल में एडमिट हैं

Mamta Gautam

जम्मू-कश्मीर:अरनिया सेक्टर में हुआ विस्फोट, 1 की हुई मौत,5 घायल

rituraj