featured यूपी

मुजफ्फरनगर: किसान पंचायत में गरजीं प्रियंका गांधी, प्रधानमंत्री पर लगाया बड़ा आरोप

मुजफ्फरनगर: किसान पंचायत में गरजीं प्रियंका गांधी, प्रधानमंत्री पर लगाया बड़ा आरोप

मुजफ्फरनगर: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस अपनी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। इसीलिए पार्टी की महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पश्चिमी यूपी में लगातार किसान पंचायत कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:  आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त पात्रता कार्ड, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

शनिवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित किसान रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, किसान गन्‍ना भुगतान के लिए तड़प रहा है, लेकिन सरकार उनका भुगतान नहीं कर रही है। आज देश में किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना  

कांग्रेस महासचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिस तरह से इन्‍होंने अपने दो-तीन दोस्‍तों को पूरा देश बेच दिया है, उसी तरह ये आपके खेतों को बेचना चाहते हैं। यूपी कांग्रेस प्रभारी ने कहा, पुरानी कहानियों में जैसे राजा-महाराजा हुआ करते थे, हमारे देश के प्रधानमंत्री वैसे ही हो गए हैं। दो बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनमें अहंकार आ गया है।

प्रियंका गांधी बोलीं- किसानों से करनी चाहिए बात  

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि, सरकार को किसानों का सम्‍मान करना चाहिए। जिन किसानों ने मोदी जी को पीएम बनाया, उनसे बात वे क्‍यों नहीं कर रहे हैं? प्रधानमंत्री जी को किसानों से बात करनी चाहिए और उनकी समस्‍याओं को सुनकर उनको हल करना चाहिए। उन्होंने कहा, किसान आंदोलन में 200 से ज्‍यादा किसान शहीद हो गए, लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं।

नए कृषि कानूनों से उद्योगपतियों को होगा फायदा

प्रियंका गांधी ने कहा, सरकार के नए कृषि कानूनों से सरकारी मीडिया बंद हो जाएगी और बड़े उद्योगपतियों को इसका लाभ होगा। इन कानूनों से MSP खत्‍म हो जाएगी। दिल्‍ली में किसानों का आंदोलन महीनों से चल रहा है, लेकिन सरकार ने उनसे बात करने के बजाय उन्‍हें अपमानित किया। किसानों को ‘आंदोलनजीवी’ तक कहा गया है, लेकिन कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है।

महंगाई पर वार

कांग्रेस नेता ने कहा, देश में पेट्रोल-डीजल, गैस, बिजली की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार इन पर ध्‍यान नहीं दे रही है। 2018 में, डीजल की कीमत 60 रुपये/लीटर थी और आज यह 80-90/लीटर है। गैस सिलेंडर की, बिजली की दरें और कीमत बढ़ रही हैं, लेकिन आपको गन्ने का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। उन्‍होंने कहा, मैं यहां आकर किसी पर अहसान नहीं कर रही हूं, बल्कि यहां आना मेरा कर्तव्‍य और धर्म है। हर नेता को यह एहसास होना चाहिए कि उस पर सबसे बड़ा एहसान जनता करती है और मुझे यह एहसास अच्छी तरह है।

प्रियंका गांधी ने किसानों से पूछे सवाल

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि, दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान बिजली काटी गई, पानी रोका गया और उनकी पिटाई की गई। राष्‍ट्रीय राजधानी को ऐसा बनाया गया, जैसे देश की सीमा हो। किसान नेता राकेश टिकैत जी की आंखों में आंसू आते हैं तो प्रधानमंत्री के होंठों पर हंसी आती है। किसानों का मजाक उड़ाते हैं। जिन किसानों ने अपने बेटों को बॉर्डर पर भेजा, उनका अपमान किया जा रहा है। इसके अलावा उन्‍होंने किसानों से पूछा कि ‘क्या आपकी आय दोगुनी हुई? क्या आपके गन्ने का भुगतान हुआ?’

 

 

यह भी पढ़ें: UP: फीस जमा न होने पर ऑनलाइन कक्षा या परीक्षा से वंचित नहीं कर सकेंगे स्‍कूल

यह पंचायत बघरा में कल्‍याणकारी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित की गई है। इस दौरान महापंचायत में पार्टी वक्‍ताओं ने नए कृषि कानूनों और बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रियंका गांधी के आने का इंतजार कर रहे पूर्व मंत्री दीपक कुमार, पूर्व सांसद संजय कपूर, राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता सुप्रिया त्रिनेत्र ने पंचायत में पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया।

पंचायत में भारी सुरक्षा बल तैनात

वहीं, प्रियंका गांधी के पहुंचने से पहले ही पंचायत में किसानों की भारी भीड़ जुटी हुई है। साथ ही भारी संख्‍या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को इस किसान पंचायत के स्‍थल का निरीक्षण यूपी कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने किया था।

इसके अलावा पंचायत के संयोजक पूर्व विधायक पंकज मलिक और पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने पूरा कार्यभार संभाला था। पार्टी आलाकमान ने इस पंचायत को सफल बनाने के लिए सभी नेताओं को निर्देश दे रखे थे। इसकी सबसे खास बात ये रही कि गुटबाजी से हटकर सभी पदाधिकारियों ने पंचायत में आने वालों के लिए बसों की व्‍यवस्‍था पर ध्‍यान रखा।

Related posts

राजस्थान : कांग्रेस में जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों के नाम तय, जल्द होंगे नियुक्त

Rahul

HRD मिनिस्ट्री ने जेईई और नीट के छात्रों को दी बड़ी राहत, 5 मई को होगा परीक्षाओं की तारीख का एलान..

Mamta Gautam

शिवपाल खेमे के 9 नेताओं को अखिलेश ने दिखाया बाहर का रास्ता

kumari ashu