Breaking News featured यूपी

जिम्मेदार कौन: प्रियंका गांधी ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना

जिम्मेदार कौन: प्रियंका गांधी ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर कवि सूर्यकांत त्रिपाठी के उपन्यास की पंक्तियों को साझा कर लिखा है कि कवि ने पंक्तियों के माध्यम से लगभग सौ साल पहले आई एक महामारी की भयावहता को बयां किया था। इस पोस्ट के जरिए प्रियंका गांधी ने कोरोना महामारी के प्रकोप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

‘संकट के वक्त जिम्मेदार नेता एक्शन लेता है’

कांग्रेस महासचिव ने लिखा है कि, एक मजबूत नेता संकट के वक्त सच का सामना करता है और ऐक्शन लेता है। उन्होंने लिखा है कि दुर्भाग्य से, प्रधानमंत्री मोदी ने इसमें से कुछ भी नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी की शुरुआत से ही सरकार का सारा ध्यान सच्चाई छिपाने और जिम्मेदारी से भागने पर रहा। जब कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाया तो सरकार निष्क्रियता की अवस्था में चली गई और इसकी पीड़ा देश को सहनी पड़ी।

प्रधानमंत्री ने 139 करोड़ लोगों को मंझधार में छोड़ दिया

प्रियंका गांधी ने लिखा है कि अगर प्रधानमंत्री विशेषज्ञों की सलाहों को नजरअंदाज नहीं करते तो देश संकट के दौर से नहीं गुजरता। कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कायरों सा बर्ताव किया। पीएम मोदी ने 139 करोड़ लोगों को मंझधार में छोड़ दिया और देश का भरोसा तोड़ दिया। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि पीएम को हिन्दुस्तानियों की जिंदगी से ज्यादा राजनीति मायने रखती है।

देखिए प्रियंका गांधी का पोस्ट

जिम्मेदार कौन: प्रियंका गांधी ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना

जिम्मेदार कौन: प्रियंका गांधी ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना

Related posts

लखनऊः पूर्व सीएम कल्याण सिंह का हाल जानने SPGI पहुंचे राजनाथ सिंह

Shailendra Singh

Sameer Khakkar Passed Away: फिल्म एक्टर समीर खक्कड़ का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Rahul

यूपी: जल्द बीजेपी में शामिल होंगे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी राजेश्वर सिंह, विधानसभा चुनाव में आजमाएंगे किस्मत!

Saurabh