featured यूपी

जिम्मेदार कौन! प्रियंका के संगीन आरोप, ‘केंद्र सरकार कर रही फर्जी आंकड़ेबाजी’

priyanka gandhi 3 जिम्मेदार कौन! प्रियंका के संगीन आरोप, ‘केंद्र सरकार कर रही फर्जी आंकड़ेबाजी’

लखनऊ। कांग्रेस महासविप प्रियंका गांधी ने जिम्मेदार कौन अभियान के तहत केंद्र सरकार को सवालों के कटखड़े में खड़ा किया है। प्रिंयका ने कहा कि केंद्र सरकार आंकड़ों को अपनी छवि बचाने के लिए इस्तेमाल कर रही है। देश की जनता बीजेपी नेताओं एक कार्यकर्ताओं की जान चुकी है। उन्होने सरकार को आईना दिखाते हुए कहा कि अब सरकार को जवाब देना होगा। अगर सही आंकड़े ज्यादातर देशवासियों को इस वायरस के प्रभाव से बचा सकते हैं। आखिर सरकार ने क्यों आंकड़ो को प्रोपेगंडा का जरिया बनाया है। प्रोटेक्शन का क्यों नहीं। कहा कि अभी भी वैक्सीनेशन आंकड़े स्पष्ट हो जाएं, तो यह आंकडे आबादी के अनुरुप ही नहीं है। यह आंकड़े की बाजीगरी है। इसके बाद प्रिंयका ने वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों के उठाए गए सवालों पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। कहा कि आखिर क्यों वैज्ञानिकों द्वारा बार-बार मांगने के बावजूद कोविड संक्रमण के बर्ताव एंव बारिकियों का अध्ययन से जुड़े आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं किया गया। अगर इन आंकड़ो को सार्वजनिक करने से वायरस की गति और फैलाव की जानकारी ठीक तरह से होती । तो शायद अब तक हजारों जिंदगियां बच सकती थी। कहा कि जागरुकता का साधन बनाने की बजाए सरकार ने आंकड़ों को बाजीगरी का माध्यम बना डाला।

Related posts

दिल्ली के मायापुरी फेस-2 में फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 17 गाड़ियां

Neetu Rajbhar

उत्तर प्रदेश : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया गुरु गोविंद सिंह व गुरु तेग बहादुर मार्ग का उद्घाटन

Neetu Rajbhar

7 घंटे से ज्यादा पूछताछ करने के बाद ईडी अधिकारियों के साथ गए शैलेश कुमार

Pradeep sharma