featured देश

देश में निर्मित पृथ्वी-।। मिसाइल का ओडिशा में सफल प्रक्षेपण

Prithvi 2 देश में निर्मित पृथ्वी-।। मिसाइल का ओडिशा में सफल प्रक्षेपण

ओडिशा। भारतीय सेना को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। ओडिशा में सोमवार को मेक इन इंडिया के तहत देश में निर्मित पृथ्वी-।। मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया। भारतीय सेना के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, इस मिसाइल का प्रक्षेपण सुबह 9:35 पर आईटीआर के प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लॉन्चर के माध्यम से किया गया। यह मिसाइल 500 से एक हजार किलो तक का भार उठाने में सक्षम है इसके साथ ही इससे पृथ्वी की सतह से 350 किलोमीटर तक की दूरी तक मार किया जा सकता है।

prithvi-2

क्या है खासियत- सोमवार को सुबह ओडिशा में बालासोर जिले के चांदीपुर द्वाीप से इस मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया। भारत की यह सबसे पहली मिसाइल है जिसे डीआरडीओ के द्वारा इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलेपमेंट प्रोग्राम के तहत बनाया गया है, इसके साथ ही देश में निर्मित यह पहली बैलास्टिक मिसाइल है, इसे लिक्विड और सॉलिड दोनों प्रकार के ईधन से चलाया जा सकता है। मिसाइल 8.56 मीटर लंबी,1.1 मीटर चौड़ी और 4,600 किलोग्राम वजन वाली है साथ ही यह 43.5 किमी की ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है।

 

 

Related posts

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दीपक मिश्रा को पद से हटाने का महाभियोग नोटिस अस्वीकार किए जाने का मामला

Rani Naqvi

अगर बच्चों को नहीं हजम होता दूध, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Neetu Rajbhar

यूपी में कोरोना रिकवरी दर 98.6 फीसदी, सीएम योगी ने दिए अहम निर्देश

Shailendra Singh