featured क्राइम अलर्ट देश मनोरंजन

आर्यन खान केस में प्रभाकर सैल का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- NCB ने खाली कागज में कराए जबरन हस्ताक्षर

aryan khan आर्यन खान केस में प्रभाकर सैल का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- NCB ने खाली कागज में कराए जबरन हस्ताक्षर

Aryna Khan Drug Case: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Shah Rukh Khan Son Aryan Khan) के ड्रग्स केस (Aryan Khan case) में नई चौंकाने वाले जानकारी सामने आ रही है। इस मामले के प्राइम विटनेस के.पी गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर सैल ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया हैं।

खाली कागज में कराए गए जबरन हस्ताक्षर 

प्रभाकर ने बताया कि NCB के दफ्तर में पंचनामा पेपर बताकर खाली कागज में जबरन हस्ताक्षर कराए गए, जबकि उसे क्रूड ड्रग्स मामले में हुई गिरफ्तारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। आपको बता दें कि प्रभाकर क्रूड ड्रग्स रेड मामले मे के.पी गोसावी के अलावा एक और विटनेस है।

भाकर ने बताया कि वह किरण गोसावी के पर्सनल बॉडीगार्ड के रूप में काम करते हैं क्रूज पार्टी रेड के वक्त वह गोसावी के साथ थे। प्रभाकर का कहना है कि इस घटना के बाद से जब से किरण गोसावी रहस्यमय तरीके से गायब हो गए हैं तब से उनकी जान को खतरा है।

प्रभाकर ने ये लगाए आरोप

प्रभाकर ने आरोप लगाया है कि गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 18 करोड़ रुपये में से 8 करोड़ रुपये एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी। प्रभाकर साली ने अपने हलफनामे में ये भी कहा कि क्रूज पर एनसीबी की छापेमारी के बाद उसने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को केपी गोसावी और सैम को नीले रंग की मर्सिडीज कार में साथ में बात करते देखा था। उनके बीच करीब 15 मिनट बात हुई थी।

दूसरी तरफ एनसीबी ने इन सभी दावों को निराधार बताया है। समीर वानखेड़े ने इन आरोपों  पर कहा कि वो इसका करारा जवाब देंगे।

Related posts

Breaking News

Putrada Ekadshi Vrat 2023: संतान की लंबी उम्र के लिए रखें पुत्रदा एकादशी व्रत

Nitin Gupta

अच्छी कोशिश: कोरोना के खिलाफ जंग में उतरी हनुमान भक्तों की टोली, गांव-गांव जाकर कर रही लोगों की मदद

Pradeep Tiwari