बिहार

पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस ने जताया खेद

bihar पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस ने जताया खेद

पटना। बिहार सरकार के अबकारी मंत्री की पीएम मोदी पर की गयी असंसदीय टिप्पणी पर बिहार के शिक्षा मंत्री और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने खेद प्रकट किया है। विधानसभा में हंगामें के बाद सदन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के पाले से मंत्री अब्दुल जलील मस्तान की टिप्पणी से यदि भाजपा के सदस्यों की भावना को ठेस पहुंची है तो वे उनकी तरफ से खेद प्रकट करते हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी मध्य प्रदेश में उनकी पार्टी की तरफ से पीएम पर किए गए असंसदीय भाषा के प्रयोग करने के प्रयास को रोका था।

bihar पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस ने जताया खेद

चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसी बात से परहेज करती है । इस बीच विधानसभा परिसर में धरना पर बैठे भाजपा सदस्यों ने अब्दुल के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला चलाने की मांग की । भाजपा सदस्यों ने कहा कि पीएम और सीएम का पद संवैधानिक पद है जिस पर ऐसी टिप्पणी करना अशोभनीय है।

हालांकि अब मंत्री सफाई में कह रहे हैं कि उन्होंने किसी से भी पीएम की तस्वीर पर जूता मारने के लिए नहीं कहा था । वह अपने बयान से भी मुकर गए। चूंकि उनका बयान वीडियो में कैद था, ऐसे में मंत्री ने माफी मांगना ही बेहतर समझा । विधानसभा में बीजेपी के हंगामे के बाद उन्होंने कहा कि अगर किसी को उनके बयान से ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं।

Related posts

छात्रों के लिए आयी बड़ी खुशखबरी, जानिए किस दिन आयेगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट..

Mamta Gautam

कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार अभी भी लापता, टीम दिल्ली लौटी

Trinath Mishra

माल्या के बयान पर मचा राजनीतिक घमासान, तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर बोला हमला

mahesh yadav