featured Breaking News देश

मोदी ने युवा आईएएस अधिकारियों से कहा, ‘स्पष्टवादी व निडर बनें’

Modi 1 मोदी ने युवा आईएएस अधिकारियों से कहा, 'स्पष्टवादी व निडर बनें'

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को युवा लोकसेवकों से अपने वरिष्ठ अधिकारियों से मुखातिब होते वक्त ‘निडर’ व ‘स्पष्टवादी’ रहने को कहा। मोदी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों के 2014 बैच को संबोधित किया। ये अधिकारी अगले तीन माह के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक सचिव के रूप में सेवा देंगे।

Modi

मोदी ने कहा, “अधिकारियों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों से डरना नहीं चाहिए, बल्कि उनसे मुखातिब होते वक्त वे निडर व स्पष्टवादी रहना चाहिए।”

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान में मोदी ने कहा, “प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने क्या सीखा, उससे इतर उनके पास अपने कौशल को बढ़ाने व सीखने का अपार मौका है।”

मोदी ने युवा आईएएस अधिकारियों को परिस्थितियों के प्रति संवेदनशील रहने को कहा, ताकि वे भारत के लोगों के साथ प्रभावी ढंग से संपर्क करने में सक्षम हों। मोदी ने उनसे अगले तीन महीने में अपने कौशल में इजाफा करने तथा जिन विभागों में उन्हें रखा जाएगा, उसके कार्य को महत्व देने की अपील की।

Related posts

अभी भी जिंदा है ISISI सरगना बगदादी- अमेरिकी रक्षा मंत्री

Pradeep sharma

आप के दो नेताओं पर टिकट दिलाने के बहाने गैंगरेप का मामला दर्ज

Rahul srivastava

देहरादूनः कांग्रेस से मेयर पद के उम्मीदवार हो सकते हैं दिनेश अग्रवाल, कल होगा टिकटों का ऐलान

mahesh yadav