featured दुनिया देश

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा से नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

Obama and pm modi

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा शुक्रवार को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल पूरा करने के बाद बराक ओबामा अब पत्नी मिशेल ओबामा के साथ अपने फाउंडेशन के काम में जुटे हुए हैं। ओबामा फाउंडेशन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भारत आए हुए हैं। इसी के तहत दिल्ली में टाउन हाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर के 300 लीडर्स हिस्सा लेंगे और बराक ओबामा से अपने विचार साझा करेंगे।

Obama and pm modi
Obama and pm modi

बता दें कि फाउंडेशन का कहना है कि टाउन हाल में इस विषय पर बात होगी कि सक्रीय नागरिक होने का अर्थ क्या होता है और इसे कैसे प्रभावी बनाया जा सकता है। साथ ही ओबामा फाउंडेशन इमर्जिंग लीडर्स की कैसे मदद कर सकता है। पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए बराक ओबामा कई मौका मिल चुके साल 2015 में प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन के लिए ओबामा ने नरेंद्र मोदी की प्रोफाइल लिखी थी। ओबामा ने लिखा था कि गरीबी को खत्म करने के लिए पीएम मोदी ने जो दृष्टिकोण रखा है वो बहुत ही महत्वकांक्षी है।

वहीं आगे ओबामा ने लिखा कि ओबामा ने लिखा कि भारत की वास्तविक वित्तीय क्षमता को उभारने के लिए मोदी भरसक प्रयास कर रहे हैं। जबकि उनके सामने क्लाइमेट चेंज जैसी मुश्किल चुनौती है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह पाया है कि 1 अरब से ज्यादा भारतीयों का जीवन पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल हो सकता है। साल 2015 में बराक ओबामा भारत के गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बनें।

Related posts

राहत: आज लॉन्च होगा ई-श्रम पोर्टल, इन लोगों को मिलेगा फायदा

Rahul

बलरामपुर: भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, बाइक सवार को बचाते समय कार नाले में डूबी

Shailendra Singh

बिपिन रावत ने एलओसी पर हालात बिगड़ने का जताया अंदेशा, किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहने को कहा

Trinath Mishra