featured Breaking News देश

पीएम मोदी ने आजाद, तिलक को जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Modi ji 01 पीएम मोदी ने आजाद, तिलक को जयंती पर श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मैं साहसी चंद्रशेखर आजाद को सलाम करता हूं, जिन्होंने अपने साहस से असंख्य भारतीयों का दिल जीत लिया।”

आजाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्य प्रदेश के अलिराजपुर जिले के भावरा गांव में हुआ था, जबकि तिलक का जन्म 23 जुलाई, 1856 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुआ था।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “लोकमान्य तिलक के प्रयासों से गर्व और आत्मविश्वास की भावना का प्रवाह हुआ है, जिससे भारत के इतिहास का निर्माण हो सका। उन्होंने कहा, “बाल गंगाधर तिलक ने स्वतंत्रता संग्राम में जुड़ने के लिए कई लोगों को प्रेरित किया। मैं उन्हें उनकी जयंती पर नमन करता हूं।”

गौरतलब है कि आजाद ने 27 फरवरी, 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में पुलिस द्वारा चारों ओर से घेर लिए जाने के बाद खुद को गोली मार ली थी। उस वक्त उनके पास एक ही गोली बची थी और ब्रिटिश पुलिस के हाथों गिरफ्तारी की बजाय उन्होंने खुद को खत्म करना बेहतर समझा। वहीं, तिलक की मौत एक अगस्त, 1920 को हुई थी।

(आईएएनएस)

Related posts

बिग बॉस 12- दीपक ठाकुर ने उड़ाया हिना खान का मजाक, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

mohini kushwaha

shopian encounter: सेना का ऑपरेशन ऑलआउट, जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 3 आतंकी ढेर

Saurabh

कल्याण सिंह ने प्रदेश को दंगा मुक्त किया : रामचन्द्र यादव

Shailendra Singh