देश

मलेशिया के प्रधानमंत्री रजनीकांत से मिलने पहुंचे उनके घर

cou मलेशिया के प्रधानमंत्री रजनीकांत से मिलने पहुंचे उनके घर

चेन्नई। रजाक तंजावुर विश्वविद्यालय से मानद उपाधि प्राप्त करने के लिए चेन्नई पहुंचे मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने साउथ के सुपरस्टार से उनके घर जाकर मुलाकात की। सुनने में आया है कि दोनों एक दूसरे को काफ समय से जानते हैं जब 2016 में रजनीकांत अपनी फिल्म ”कबाली” की शूटिंग के लिए मलेशिया गए थे तब भी दोनों ने एक साथ काफी समय बिताया था। यहां तक की नजीब को तो रजनी की एक्टिंग इतनी पसंद आई कि वो तो उनकेके फैन ही बन गए।

 

रजनीकांत ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि “जब मुझे पता चला कि वह चेन्नई आ रहे हैं तो मैंने उन्हें घर पर आमंत्रित किया। उन्होंने मेरा आमंत्रण स्वीकार किया और घर आ गए। उन्होंने साथ बैठकर ‘कबाली’ भी देखी।” सारी अफवाहों पर विराम लगाते हुए रजनीकांत अभिनेता शाहरुख खान के स्थान पर उन्हें मलेशियाई पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर भी बोले।

उन्होंने कहा कि ये अफवाहें झूठी हैं और ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब के साथ पिक्टर शेयर की।

Related posts

बीजेपी पर बरसे नायडू, कमजोर गठबंधन बनाना चाहती है बीजेपी

lucknow bureua

ईद-उल-जुहा पर नहीं थमी आतंकवाद की आग, पाक ने तोड़ा सीजफायर

piyush shukla

INDvsWI: भारत का स्कोर 400 के पार, विराट कोहली शतक के करीब

mahesh yadav