यूपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे श्री काशी विश्वनाथ धाम को विश्व समर्पित

kashi vishwanath temple 1594664259 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे श्री काशी विश्वनाथ धाम को विश्व समर्पित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13-14 दिसंबर को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। आज दोपहर करीब 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 700 करोड़ की लागत से 33 महीने में तैयार हुआ श्री काशी विश्वनाथ धाम विश्व को समर्पित करेंगे। दो दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे पीएम काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव से अनुमति लेकर पतित पावनी गंगा का दर्शन व स्मरण करते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। काशी विश्वनाथ के अलौकिक परिसर के स्वागत में पूरी काशी शिव दीपावली की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें:-

संसद हमले की 20वीं बरसी आज, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रवियोग के अद्भुत संयोग में राजोपचार विधि से देश की सभी नदियों के जल से काशीपुराधिपति का अभिषेक कर पीएम मोदी मुख्य यजमान बनेंगे और षोड्षोपचार विधि से आदि विश्वेश्वर का पूजा अनुष्ठान करेंगे। महादेव की पूजा अर्चना के बाद मंदिर चौक पर पीएम देशभर के प्रमुख संतों के साथ संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम की अगवानी करेंगे। इसके बाद सेना के हेलीकाप्टर से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर में दर्शन करने जाएंगे और वहां से सीधे राजघाट पहुंचेंगे। राजघाट से जलयान से पीएम काशी विश्वनाथ धाम के ललिता घाट पहुंचेंगे।

241 साल बाद बाबा के धाम का नया स्वरूप
गंगा तट से मंदिर के गर्भगृह तक बने काशी विश्वनाथ धाम का यह नया स्वरूप 241 साल दुनिया के सामने आ रहा है। इतिहासकारों के अनुसार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर वर्ष 1194 से लेकर 1669 तक कई बार हमले हुए। 1777 से 1780 के बीच मराठा साम्राज्य की महारानी अहिल्याबाई होलकर ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। ढाई दशक बाद पीएम मोदी ने आठ मार्च 2019 को मंदिर के इस भव्य दरबार का शिलान्यास किया था।

Related posts

मेरठ पहुंचे खेल मंत्री चेतन चौहान

Pradeep sharma

चरित्रहीन होने के शक में देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट

rituraj

चौथे चरण का आज थमेगा प्रचार, मोदी सहित राहुल करेंगे चुनावी सभा

shipra saxena