Breaking News featured उत्तराखंड देश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया केदारनाथ का दर्शन और पूजन

pm modi kadarnath प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया केदारनाथ का दर्शन और पूजन

नई दिल्ली। देवभूमि में निजाम बदला तो हवाएं भी बदली हैं. चारधाम यात्रा की शुरूआत  देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी। अब इसी यात्रा के अंतिम दौर में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ धाम की यात्रा पर देवभूमि आये हैं। बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने के पूर्व प्रधानमंत्री मोदी की ये यात्रा सूबे में कई योजनाओं के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से बड़ा कदम बताई जा रही है।

pm modi kadarnath प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया केदारनाथ का दर्शन और पूजन

बाबा के धाम के कपाट बंद होने के पूर्व पहुंचे पीएम मोदी ने बाबा केदारनाथ में शिवशंकर की आराधना की इसके साथ ही मंदिर के मुख्य पुजारी से रूद्राभिषेक भी कराया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ धाम यात्रा के पहले यहां पर सारी तैयारियां पूरी कर रही गई थीं। इस यात्रा के उत्तराखंड पर्यटन विभाग संचालित कर रहा है। विभाग के सचिव आर मिनाक्षी सुन्दरम् को इस यात्रा का कॉर्डिनेटर बनाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी की इस बहुत प्रतिक्षित यात्रा के लिए डीएम, एसपी समेत जिले के तीन सौ से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी को देखने के लिए भारी संख्या में आई भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मंदिर परिसर को सजाने के लिए 10 क्विंटल गेंदे के फूलों को लाया गया है। बीते 5 माह में पीएम मोदी की यह दूसरी यात्रा है । इसके पहले चारधाम यात्रा के शुरूआत में पीएम मोदी ने यहां पर यात्रा की थी। अब समापन पर पीएम की यात्रा को यहां के पर्यटन विभाग इस तीर्थ में पर्यटन को बढ़ाने के कार्यक्रम के तौर पर देख रहा है।

Related posts

कश्मीर में पकड़े गए आतंकी का कबूलनामा: मैं पाकिस्तानी हूं

bharatkhabar

तीन-चार दिन की बर्फ़बारी की वजह से उत्तराखंड की वादियां बदली जन्नत में

Rani Naqvi

राहुल के मध्यप्रदेश दौरे का दूसरा दिन आज, रीवा में करेंगे जनसभाएं

mahesh yadav