featured दुनिया देश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रविंद जगनाथ के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुईं

Narendra Modi Pravand Jagannath प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रविंद जगनाथ के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुईं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगनाथ के बीच आज हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई। इस दौरान पीएम मोदी की ओर से मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगनाथ के सम्मान में एक भोज का भी आयोजन किया गया। इन दोनों नेताओं के बीच कई अहम प्रस्तावों पर समझौते भी हुए। इसके बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त वार्ता करते हुए, दोनों देशों के सम्बन्धों पर विशेष बल दिया।

Narendra Modi Pravand Jagannath प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रविंद जगनाथ के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुईं

पीएम मोदी ने सयुक्त वार्ता में कहा कि हमें खुशी है कि मॉरीशस के नए पीएम ने अपनी पहली यात्रा के लिए भारत को चुना। हमारे और मॉरीशस के सम्बन्ध कई सदियों के हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपनी मॉरीशस यात्रा का भी जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम दोनो राष्ट्रों की मित्रता के कई आयाम हैं। हम भी हिन्द महासागर के फ्रंट देशों को सामुद्रिक सुरक्षा और आर्थिक गतिविधियों की सुरक्षा को लेकर साथ आगे बढ़ना होगा।

इसके बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि मॉरीशस और भारत के रिश्ते नए आयाम को जोड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होने कहा कि रक्षा और सुरक्षा जैसे मामलों में हम भारत के साथ हैं। इसके साथ ही उन्होने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के स्थायी सदस्यता की मांग का समर्थन करने की बात भी कही।

दोनों देशों के मध्य कई अहम समझौते भी हुए। जिनमें भारत की ओर से मॉरीशस को 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर सहायता और परियोजना को समय से पूरा करने में भारत की ओर से पूर्ण सहयोग जैसे कई महत्वपूर्ण समझौते भी शामिल रहे।

Related posts

गुजरात के बाद दिल्ली-देहरादून में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जाने क्या थी तीव्रता

Rani Naqvi

तृणमूल सांसद ने सीबीआई के समक्ष हाजिरी के लिए मांगा समय

Rahul srivastava

8 अगस्‍त को लखनऊ आएंगे यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास, इन मुद्दों पर होगा मंथन  

Shailendra Singh