featured देश बिज़नेस

देश में बना 4 करोड़ की लागात से स्वदेशी विमान, प्लेन के नाम में पीएम मोदी का नाम भी शामिल

VTNMD

नई दिल्ली। देश में 4 करोड़ की लागत से विक्टर टैंगो नरेंद्र मोदी देवेंद्र विमान बनाया गया। इस विमान का रजिस्ट्रेशन 6 साल बाद हुआ है। डीजीसीए ने इसकी मंजूरी दे दी है। अब कभी भी इसका उड़ान परिक्षण हो सकता है। विमान का नाम पीएम मोदी नरेंद्र से जुड़ा है। विमान का नाम वीटीएनएमडी रखा गया जिसका पूरा नाम विक्टर टैंगो नरेंद्र मोदी देवेंन्द्र है। विमान बनाने वाले का कहना है कि उसको विमान बनाने में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मदद मिली है। इसलिए इस विमान के नाम में उनका नाम भी शामिल किया गया है।

VTNMD
VTNMD

बता दें कि इस विमान को कैप्टन अमोल यादव ने कांदिवली की बिल्डिंग की छत पर बनाया है। इसे बनाने में लगभग 4 करोड़ का खर्च आया है। विमान में 6 यात्रियों के लिए बैठने की जगह है। मेक इन इंडिया प्रदर्शनी में इसे लोगों के सामने भी रखा गया। विमान पूरी तरह बन जाने के बाद भी इसे उड़ान की अनुमति नहीं मिल रही थी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्तक्षेप के बाद इसका रजिस्ट्रेशन हुआ। इस सहयोग के लिए कैप्टन ने अपनी पूरी मेहनत को पीएम मोदी और सीएम फडणवीस का नाम दे दिया।

वहीं कैप्टन का कहना है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कोशिश का ही नतीजा है कि उनका सपना सच होने को है, इसलिए अपने विमान को दोनों का नाम दिया है। उन्होंने दुख जताया कि देश में बने विमान के रजिस्ट्रेशन के लिए इतना वक्त लग गया। यादव का कहना है कि जिस काम के लिए तीन दिन का वक्त लगना चाहिए उसके लिए 6 साल लग गये। उम्मीद कर रहा हूं जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद परीक्षण उड़ान भरने की इजाजत मिलेगी।

Related posts

राममंदिर पर तुरंत सुनवाई की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा,’हमारी अपनी प्राथमिकताएं हैं’ अगले वर्ष होगी सुनवाई

mahesh yadav

फर्जी मुठभेड़ों में सिख युवकों की हत्या में दोषी पुलिसकर्मियों की समय पूर्व रिहाई से खफा है अकाली दल

Trinath Mishra

लखनऊः कहीं आपका सैनिटाइजर भी तो नकली नहीं? शोध में हुआ बड़ा खुलासा

Shailendra Singh