featured देश

प्रधानमंत्री मोदी ने PM-STIAC के सदस्‍यों के साथ की बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी ने PM-STIAC के सदस्‍यों के साथ की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्‍ली में अपनी विज्ञान प्रौद्योगिकी तथा नवाचार सलाहकार परिषद (पीएम-एसटीआईएसी) के सदस्‍यों के साथ बातचीत की। आपको बता दें कि उक्त परिषद विज्ञान प्रौद्योगिकी तथा नवाचार से संबंधित सभी विषयों पर प्रधानमंत्री को सलाह देती है।साथ ही उल्लेखित विषयों पर प्रधानमंत्री के विजन के क्रियान्‍वयन की निगरानी करती है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने PM-STIAC के सदस्‍यों के साथ की बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने PM-STIAC के सदस्‍यों के साथ की बातचीत

इसे भी पढ़ेःपीएम नरेन्‍द्र मोदी 9 अक्‍टूबर को हरियाणा का दौरा करेंगे

परिषद के सदस्‍यों ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में नवाचार पालन और अनुसंधान के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी प्रधानमंत्री को दी।वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी तथा नवाचार के लाभ सामान्‍य जन, दैनिक समस्‍याओं के समाधान तथा लोगों के जीवन में सुगमता के लिए पहुंचने चाहिए।

पीएम ने परिषद के सदस्‍यों से शिक्षण संस्‍थानों, अनुसंधान और विकास प्रयोगशालाओं, उद्योग तथा विभिन्‍न सरकारी विभागों के लिए मजबूत संपर्क स्‍थापित करने की दिशा में काम करने की अपील की। पीएम ने दोहराया कि अकादमिक और अनुसंधान संस्‍थानों में ठहराव को समाप्‍त करने की आवश्‍यकता है।

इसे  भी पढ़ेःपीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस द्वारा लखनऊ में ‘कृषि कुंभ’ को संबोधित किया

मोदी ने उचित प्‍लेटफॉर्मों तथा व्‍यवस्‍था को विकसित करने को कहा, जो स्‍कूली बच्‍चों के बीच वैज्ञानिक प्रतिभा की पहचान करे और उन्‍हें जिला तथा क्षेत्रीय स्‍तर पर अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाओं से जोड़े। मोदी ने इस संदर्भ में कृषि आय बढ़ाने, एनीमिया जैसी पुरानी और वंशानुगत बीमारियों के उपचार, कचरा प्रबंधन और साइबर सुरक्षा जैसे प्रमुखता वाले क्षेत्रों का जिक्र किया।पीएम मोदी के साथ बैठक में पीएम के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो.के.विजय राघवन, परिषद के सदस्‍य और भारत सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद रहे।

महेश कुमार यादव

Related posts

यूपी विस चुनावः अकेले चुनाव लड़ेगी आरएलडी

kumari ashu

UP UNLOCK: उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने कहा- कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से करें पालन

Shailendra Singh

Holi 2021: इस बार होगी बेहद खास, 499 साल बाद बन रहा है होली पर दुर्लभ योग

Saurabh