Breaking News देश

प्रधानमंत्री ने ह्यूस्टन में सिख समुदाय के सदस्यों के साथ परस्पर बातचीत की

modi in cop14 प्रधानमंत्री ने ह्यूस्टन में सिख समुदाय के सदस्यों के साथ परस्पर बातचीत की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते कल टेक्सास के ह्यूस्टन में सिख समुदाय के सदस्यों के साथ परस्पर बातचीत की। सिख समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बातचीत के दौरान, समुदाय के सदस्यों ने देश और सिख समुदाय के समग्र विकास के लिए भारत सरकार द्वारा किए गए पथ प्रवर्तक निर्णयों के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

इसके साथ प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया “ह्यूस्टन में सिख समुदाय के साथ मेरी उत्कृष्ट बातचीत हुई। भारत के विकास के प्रति उनके उत्साह को देखकर मुझे प्रसन्नता हुई!”

Related posts

उप्रःराजमार्ग मंत्री कल,1224 करोड़ रुपये की लागत वाले (एनएच) कार्यों की आधारशिला रखेंगे

mahesh yadav

घरेलू निवेशकों और FPI के लिए अलग-अलग कराधान आम बजट से पहले से ही लागू: सीबीडीटी

Trinath Mishra

उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देंगे बोइंग-57 और एयरबेस 308 : महाराज

Breaking News