featured देश भारत खबर विशेष राज्य

प्रधानमंत्री की मॉरिशस के प्रधानमंत्री  जगन्‍नाथ को फोन पर बधाई 

2019 9largeimg23 Sep 2019 123941003 प्रधानमंत्री की मॉरिशस के प्रधानमंत्री  जगन्‍नाथ को फोन पर बधाई 

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री  प्रविन्‍द कुमार जगन्‍नाथ से टेलिफोन पर बातचीत की एवं उन्‍हें हाल में आयोजित चुनावों में उनकी जीत पर उन्‍हें गर्मजोशी से बधाई दी।

प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा कि मॉरिशस के लोगों ने प्रधानमंत्री  जगन्‍नाथ के नेतृत्‍व में एक बार फिर अपना विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है। यह मॉरिशस की सरकार की उनकी विकास केंद्रित नीतियों को उनके समर्थन का प्रमाण है। उन्‍होंने परस्‍पर लाभ के लिए दोनों देशों के बीच घनिष्‍ठ एवं व्‍यापक सहयोग जारी रखने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री  जगन्‍नाथ ने प्रधानमंत्री  मोदी को धन्‍यवाद दिया और भारत के साथ इस विशेष संबंध को और आगे ले जाने तथा द्विपक्षीय सहयोग को और सुदृढ बनाने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने हाल के अप्रवासी दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में उत्‍तर प्रदेश के राज्‍यपाल की उपस्थिति के लिए भी भारत सरकार को धन्‍यवाद दिया।

प्रधानमंत्री  जगन्‍नाथ ने प्रधानमंत्री  मोदी द्वारा अपनी सुविधानुसार शीघ्र भारत आने का आमंत्रण भी स्‍वीकार किया।

Related posts

उत्तराखंड सरकार को महंत नरेंद्र गिरी की सलाह, प्रयागराज की तरह करें महाकुंभ की तैयारी  

Shailendra Singh

मनीष सिसोदिया ने डाला वोट, कहा गंदगी से छुटकारे के लिए डाले वोट

shipra saxena

PDP सांसदों को विरोध स्वरूप सदन में देना होगा इस्तीफा: महबूबा मुफ्ती

bharatkhabar