featured देश भारत खबर विशेष

जानिए कार्यकाल खत्म होने के बाद कहां रहेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

pranab mukharjee, president, 10 rajaji marg

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं आज ये पता चल जाएगा कि भारत का अगला राष्ट्रपति कौन होगा वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल खत्म होने के बाद वह अपने नए आवास 10 राजाजी मार्ग में शिफ्ट हो जाएंगे। यह बंगला पहले संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के पास था महेश शर्मा को अब 10 अकबर रोड स्थित एक बंगला आवंटित कर दिया गया है इसी बंगले में एपीजे अब्दुल कलाम भी रहा करते थे।

pranab mukharjee, president, 10 rajaji marg
President pranab mukharjee

खबरों की मानें तो इसी बंगले में भारतीय गवर्नर राजगोपालचारी जब रहने गए तो वह वायसराय के शानदार बेडरुम में नहीं सो पाए थे इसलिए वह गेस्ट रुम मे सोने लगे तब से जो भी यहां रहा वह गेस्ट रुम में ही सोता है। इसके साथ ही प्रणब मुखर्जी को 75 हजार रुपए प्रति माह की पेंशन मिला करेगी। राष्ट्रपति रहने के दौरान उन्हें डेढ़ लाख रुपए मिलते हैं। राष्ट्रपति भवन में रहने के दौरान उन्हें 200 लोगों का स्टाफ मिला हुआ था लेकिन रिटायर होने के बाद उन्हें पांच लोग मिलेंगे प्रणब मुखर्जी को ताउम्र मुफ्त मेडिकल सुविधा के साथ ट्रेन और प्लेन में वह मुफ्त सफर भी कर सकेंगे।

pranab जानिए कार्यकाल खत्म होने के बाद कहां रहेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
president pranabv mukharjee

10 अकबर रोड से पहले महेश शर्मा को 10 राजाजी मार्ग स्थित बंगला आवंटित हुआ था जहां कार्यकाल समाप्त होने के बाद भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रहते थे महेश शर्मा ने वहां शिफ्ट होने की तैयारी भी कर ली थी लेकिन चूंकि इस बीच यह तय हो गया कि मौजूदा राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी को देश के सर्वोच्च पद पर दूसरा कार्यकाल हासिल नहीं होगा तो 10 राजाजी मार्ग उन्हें आंवटित कर दिया गया जो इससे पहले पूर्व केन्द्रीय रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम आवंटित था लेकिन जब वह गोवा के मुख्यमंत्री बनकर पणजी चले गए तो यह खाली हो गया और अब इसमें देश के भावी राष्ट्रपति का अस्थायी निवास होगा और महेश शर्मा हमेशा की तरह नोएडा स्थित अपने निजी आवास में ही रहते रहेंगे क्योंकि वैसे भी वह उनके नाम से आवंटित बंगले को सिर्फ कार्यालय के रुप में इस्तेमाल करते है इस तरह महेश शर्मा का कनेक्शन भूतपूर्व राष्ट्रपति मौजूदा राष्ट्रपति और भावी राष्ट्रपति तीनों के आवासों से जुड़ा हुआ है।

Related posts

MSME 2021: कोविड के बाद सुधर रहे हालात, प्रोडक्शन बढ़ा और बाजार से भी आ रही डिमांड

Shailendra Singh

27 सितंबर 2021 राशिफल: जानें कैसा बीतेगा आपका सोमवार का दिन, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

Kalpana Chauhan

तमिलनाडु के सीएम पलानीसामी ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

Rahul srivastava