देश बिज़नेस

छह रूपए प्रति सिलेंडर बढ़े रसोईं गैसे के दाम, चुनाव के दौरान ही हो गई ‘स्ट्राइक’

gas manhgayi छह रूपए प्रति सिलेंडर बढ़े रसोईं गैसे के दाम, चुनाव के दौरान ही हो गई ‘स्ट्राइक’

एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के दौरान ही रसोईं गैस की कीमतों में वृद्धि कर दी गई है। सरकारी सेक्टर की तेल कंपनियों ने रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। इस इजाफे के बाद घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम छह रुपये बढ़ गए हैं। वहीं गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 22.5 रुपये बढ़ी है। यह कीमत आज यानी एक मई से लागू हो गई है। बता दें कि ये कीमत सिर्फ एक महीने के लिए लागू होगी।
एक सिलेंडर के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे
सिलेंडर के दाम में हुए इजाफे के बाद, दिल्ली में रहने वाले उपभोक्ता को गैस सिलेंडर के लिए 502 रुपये चुकाने होंगे। वहीं तेल कंपनियों की ओर से कमर्शियल सिलेंडर का दाम 730 रुपये कर दिया गया है।
पिछले महीने इतनी हुई थी बढ़ोतरी
इससे पहले एक अप्रैल को भी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ था। अप्रैल में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर का दाम पांच रुपये बढ़कर 706.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया था। वहीं एक मार्च को इसमें 42.5 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गयी थी। उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी वाली कीमतों पर मिलते हैं। इससे अधिक सिलेंडर की जरूरत होने पर उन्हें बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर लेना पड़ता है।

Related posts

कोरोना की जंग में भारतीय सेना ने संभाला मोर्चा, ऑक्सीजन टैंकर्स पहुंचाने में जुटी एयरफोर्स

pratiyush chaubey

IAF Agniveer Recruitment 2022: एयरफोर्स ‘अग्निवीर वायु’ के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन समाप्त, 7.49 लाख मिले आवेदन

Rahul

हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी ने मनाया एक्सप्रेशन2019, छात्रों ने दी कलात्मक प्रस्तुतियां

bharatkhabar