Breaking News देश

एक दिन स्थिर रहने के बाद आज पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का भाव

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, आज पेट्रोल पर 11 पैसे और डीजल पर 23 पैसे की हुई बढ़ोतरी

आम जनता के लिये अच्छी खबर नहीं है क्योंकि एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ गये हैं. तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल के रेट में आज बढ़ोतरी कर दी है. अपडेट के बाद पेट्रोल 15 पैसे और डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है. दिसंबर महीने के पहले दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था लेकिन दूसरे दिन कीमतो को बढ़ दिया गया.

बात राजधानी की करें तो दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे और डीजल की कीमत 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है. इसकी के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.49 पैसे और डीजल 72.65 पैसे पर पहुंच गया है. जानें महानगरों में पेट्रोल और डीजल का दाम

शहर- पेट्रोल, डीजल प्रति लीटर

दिल्ली-82.49 रुपये, 72.65 रुपये
मुंबई-89.16 रुपये, 79.22 रुपये
कोलकाता- 84.02 रुपये, 76.22 रुपये
चेन्नई- 85.44 रुपये, 78.06 रुपये

तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 21 पैसे, कोलकाता में 20 पैसे, मुंबई में 21 पैसे जबकि चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 29 पैसे जबकि मुंबई में 31 पैसे और चेन्नई में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी. इससे पहले पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी. 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक डीजल के दाम 3 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कम हो चुके हैं.

Related posts

कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटों में 38,164 नए मामले आए, 499 लोगों की मौत

pratiyush chaubey

उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप, जाने कहां-कहां बढ़ेगा ठंड का स्तर

Rani Naqvi

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर किया हमला

rituraj