Breaking News featured देश

मार्केट में कितने की और कब आएगी कोरोना वैक्सीन? जानें सीरम इंस्टीट्यूट का क्या कहना

corona vacine मार्केट में कितने की और कब आएगी कोरोना वैक्सीन? जानें सीरम इंस्टीट्यूट का क्या कहना

भारत में कोरोना की दो वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंजूरी दी है. लेकिन अभी भी आम जनता के मन में ये सवाल है कि आखिर कोरोना की वैक्सीन मार्केट में कब आएगी. इसी बात का जवाब दिया है सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने.

दरअसल, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने दावा किया है कि कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड फरवरी-मार्च तक बाजार में आ जाएगी. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया सरकार के खरीद आदेश का इंतजार कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, वैक्सीन की 5 करोड़ डोज वितरण के लिए तैयार है.

क्या होगा वैक्सीन का दाम?
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने रविवार को कॉविशाल्ड की कीमतों का खुलासा करते हुए बताया कि उनकी कंपनी ने वैक्सीन के लिए दो अलग-अलग दाम तय किए हैं. पूनावाला ने बताया कि कोविशिल्ड सरकार को 250 रुपये में दी जाएगी और ये टीका निजी बाजार में 1000 रुपये में उपलब्ध होगा. पूनावाला के मुताबिक, सीरम का कोविशिल्ड फाइजर-बायोटेक द्वारा विकसित वैक्सीन से सस्ता है और फाइजर के टीके की तुलना में इसका परिवहन भी आसान है. पूनावाला ने ये भी कहा कि उनकी कंपनी, जो पुणे में स्थित है, हर महीने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 50-60 मिलियन डोज बना रही है.

एसआईआई के सीईओ ने कहा कि भारत सरकार 2021 के मध्य तक देश में 130 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाना चाहती है. हम सरकार के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं. हमने अपना प्रस्ताव भेज दिया है और सरकार के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनुबंध के 10 दिनों के भीतर वैक्सीन सरकार को उपलब्ध करा दी जाएगी.

पूनावाला के अनुसार, सीरम संस्थान को अभी तक वैक्सीन के निर्यात के लिए सरकार से अनुमति मिलनी है. सऊदी अरब और कुछ अन्य देशों के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध हैं. हमने इस संबंध में सरकार से अनुमति मांगी है. उन्होंने कहा कि ये मंजूरी मिलने के बाद हम दुनिया के 50 से अधिक देशों में अपनी दवा पहुंचाने में सक्षम होंगे.

Related posts

मोकामा में पीएम ने लॉन्च की नमामि गंगे परियोजना

Pradeep sharma

68 साल बाद फिर एयर इंडिया अपने पुराने मालिक टाटा के पास पहुंच जाएगी, जानिए, टाटा से कैसे भारत सरकार के पास पहुंची थी एयर इंडिया?

Saurabh

विवादों में रहने वाले स्वामी ओम की एक बार फिर हुई धुनाई

Srishti vishwakarma