देश featured राज्य

ऑपरेशन ऑलआउट को लेकर दबाव, पीएम मोदी के आवास पर हुई बैठक

Untitled 193 ऑपरेशन ऑलआउट को लेकर दबाव, पीएम मोदी के आवास पर हुई बैठक

नई दिल्ली। कश्मीर में आतंकवादियों के बढ़ते कहर को लेकर और उन पर लगाम लगाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह के बीच देर शाम शुक्रवार को बातचीत हुई जिसमें पीएम मोदी को हाल ही में जम्मू कश्मीर में हुई घटनाओं की जानकारियां दी गई हालांकि सीजफायर को लेकर फिलहाल कोई भी बात साफ नहीं हुई है।

Untitled 193 ऑपरेशन ऑलआउट को लेकर दबाव, पीएम मोदी के आवास पर हुई बैठक

ऑपरेशन ऑल आउट को लेकर दबाव 

कश्मीर में घटित हो रही इन घटनाओं को लेकर पीएम मोदी के आवास पर गृहमंत्री और प्रधानमंत्री की थोड़ी देर बैठक चली जिस बैठक में सेना समेत सभी पक्षों के विचार विमर्श किए गए। माना जा रहा है कि हाल ही में घटनाओं को लेकर केंद्र पर सीजफायर खत्म कर ऑपरेशन ऑल आउट को शुरू करने का दबाव बन रहा है हालांकि आधिकारिक तौर पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है।

ये भी पढ़े:जम्‍मू-कश्मीरःपत्रकार बुखारी की हत्या में पाकिस्तानी एजेंसियों का हाथ

बता दें कि हाल ही में  पत्रकार सुजात बुखारी और आरआर रायफल्स के सिपाही की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से कश्मीर में माहौल खौफ भरा है। ईद जैसे पावन मौके पर भी पत्थरबाज अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं।

Related posts

नो-मेकअप लुक में कुछ ऐसे नजर आई अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर ,आप भी देखें तस्वीरें

mohini kushwaha

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अनंतनाग में एनकाउंटर जारी

piyush shukla

यूक्रेन और रूस के बीच होगी जंग !, कीव जा रहे UK PM

Rahul