featured

अखिलेश के सीएम बनने पर आपत्ति नहीं, पार्टी और परिवार एक है- मुलायम

sp mi अखिलेश के सीएम बनने पर आपत्ति नहीं, पार्टी और परिवार एक है- मुलायम

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में मचे महाभारत के बाद आज सुबह से पार्टी कार्यालय से लेकर सपा सुप्रीमो के आवास पर लगातार गहमागहमी बनी रही। सुबह पार्टी कार्यालय पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल ने जहां कार्यकर्ताओं को पार्टी के आगामी कार्यक्रम को लेकर तैयारी करने को कहा वहीं दूसरी तरफ सपा सुप्रीमो ने अखिलेश को आवास पर बुलाकर बातचीत की। इस दौरान आवास पर एक बैठक आहुत की गई जिसमें शिवपाल समेत बर्खास्त मंत्री और अखिलेश मौजूद रहे बैठक के बाद अखिलेश और अन्य लोग अपने आवास की ओर चले गये। उसके बाद सपा सुप्रीमो ने अखिलेश और शिवपाल के साथ पार्टी कार्यालय पर दोपहर 2.30 पर बैठक आहुत की ।

akhilesh-mulayam

सयुंक्त प्रेस अपडेट

  • अखिलेश के सीएम बनने पर आपत्ति नहीं
  • शिवपाल की वापसी का फैसला सीएम करेंगे
  • साजिश करने वालों का कोई जनाधार नहीं
  • मंत्रियों की वापसी का फैसला सीएम पर छोड़ता हूं
  • अमर सिंह को पार्टी से बाहर करने का सवाल ही नहीं
  • रामगोपाल की बात का कोई महत्व नहीं
  • बहुमत मिलने पर चुनेंगे नेता
  • पार्टी में कुछ लोग साज़िश कर रहे हैं।
  • अखिलेश बने रहेंगे सीएम
  • मीडिया से बोले अमर सिंह को बीच में क्यूं लाते है आप
  • परिवार एक है पार्टी एक है
  • सबके सम्मान के लिए काम किया है
  • लोहिया के रास्ते पर चलता हूं
  • मुलायम की प्रेस में अखिलेश नहीं आये
  • मुलायम की प्रेस शुरू
  • मुलायम के साथ शिवपाल और आशु मलिक मौजूद
  • महाभारत में नया मोड़ नहीं आयेंगे अखिलेश- सूत्र
  • बर्खास्त मंत्री शादाब फातिमा पहुंची पार्टी दफ्तर
  • परिवार में सुलह के आसार
  • मुलायम और शिवपाल पहुंचे पार्टी कार्यालय

 

 

Related posts

गुजरात में भाजपा को चुनौती देंगे सीएम नीतीश? एंट्री से पहले लगा झटका

Neetu Rajbhar

आज आ सकता है 1993 मुम्बई बम ब्लास्ट मामले में सलेम पर फैसला

piyush shukla

CBI विवाद: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेता गिरफ्तार

mahesh yadav