देश राज्य

राष्ट्रपति पहुंचे जम्मू, कठुआ के रसाना मामले को बताया शर्मनाक

ramnath kovind, sworn, president of india, new president, arun jetali

जम्मू। कठुआ में आठ साल की लड़की के साथ कथित बलात्कार व हत्याकांड की घटना शर्मनाक है। 70 साल की आज़ादी में ऐसा कुकृत्य देश के किसी भी हिस्से में होना शर्म की बात है। यह बातें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कटड़ा स्थित माता वैष्णों देवी विश्वविद्यालय में पहुंचने पर कहीं। उन्होंने कहा कि हमें सोचने की जरूरत है कि हम किस तरह के समाज का निर्माण कर रहे हैं। यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम देश व समाज को आश्वस्त करें कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति भविष्य में नहीं होगी।

ramnath kovind, sworn, president of india, new president, arun jetali
ramnath kovind

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू पहुंचे। राष्ट्रपति के जम्मू आगमन पर उनका स्वागत राज्यपाल एनएन वोहरा तथा मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने किया। इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला यहां से सीधा राजभवन की ओर निकल गया। यहां राष्ट्रपति को श्री माता वैष्णों देवी विश्वविद्यालय, कटड़ा (एसएमवीडीयू) में छठे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेना है। बुधवार को होने वाले दीक्षांत समारोह में वर्ष 2016 तथा 2017 सत्र के 882 विद्यार्थियों को डिग्रियां व मेडल प्रदान किए जाएंगे।

Related posts

मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर बसपा का प्रदर्शन

bharatkhabar

चुनाव आयोग ने जब्त किया AIADMK पार्टी का चुनाव चिन्ह

kumari ashu

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, किसानों की कर्जमाफी से लेकर लैपटॉप तक का वादा

Vijay Shrer