featured देश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने देशवासियों को क्रिसमस डे की बधाई दी

मोदी ने दी क्रिसमस की बधाई राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने देशवासियों को क्रिसमस डे की बधाई दी

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने क्रिसमस डे के मौके पर देशवासियों को बधाइयां दी हैं। अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी लोगों के लिए क्रिसमस की शुभकामनाएं हैं। इस अवसर पर हम जीसस क्राइस्‍ट के पवित्र उपदेशों को याद करने के साथ ही एक करूणामय और समतामूलक समाज के निर्माण की दिशा में उनके प्रयासों को भी स्‍मरण करें।

 

मोदी ने दी क्रिसमस की बधाई राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने देशवासियों को क्रिसमस डे की बधाई दी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने देशवासियों को क्रिसमस डे की बधाई दी

इसे भी पढ़ेंःक्रिसमस डेः जानें, कितने दिन तक मनाया जाता है क्रिसमस डे का त्यौहार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, “सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और भारत से बाहर सभी ईसाई भाई-बहनों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह दिन, अपने परिजनों एवं मित्रों के साथ मिल-जुलकर, सभी की शांति और खुशहाली की कामनाओं का अवसर है। यह त्योहार हमारे देश और हमारी साझी धरती के लिए खुशियों से भरा हो’।

राहुल गाधी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को क्रसमस डे की बधाई दी ।

आपको बता दें कि क्रिसमस डेः पूरी दुनिया में प्रत्येक वर्ष 25 को दिसंबर क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है। आपको बता दें कि क्रिसमस डे का त्यौहार करीब 160 देशों में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। हर उम्र के लोग क्रिसमस को बड़े उत्साह से मनाते हैं। क्रिसमस के जश्न की तैयारियां कई दिन पहले ही शुरू हो जाती हैं। क्रिसमस के त्योहार पर क्रिश्चियन धर्म के लोग अपने घरों को रंगीन लाइटों, डेकोरेटिव आइटम्स से सजाते हैं।

वैसे तो क्रिसमस क्रिश्चियन धर्म को मानने वाले लोगों का त्योहार है। लेकिन दूसरे धर्म के लोग भी इस त्योहार को पूरे ही उत्साह के साथ मनाते हैं। दुनिया के अलग- अलग देशों में क्रिसमस का त्योहार अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि क्रिसमस का त्योहार 1 और 2 दिन नहीं, बल्कि पूरे 12 दिनों तक मनाया जाता है।

Related posts

टेरर फंडिंग: बेटे की गिरफ्तारी के बाद सलाउद्दीन के घर छापा, मिले जरूरी दस्तावेज

Pradeep sharma

मुख्यमंत्री योगी ने 93 नई राजधानी सेवा एवं 7 साधारण बीएस-6 बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Rahul

शाहीन बाग में 13 मई तक फिर चलेगा बुलडोजर, पुल‍िस प्रशासन के सामने रखा शेड्यूल

Rahul