December 12, 2023 12:15 am
featured देश राज्य

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस साल राष्ट्रपति भवन में इफ्तार का आयोजन नहीं करेंगे

army chief, bipin rawat, leh ladakh, visit, president, kovind china, doklam

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस साल राष्ट्रपति भवन में इफ्तार का आयोजन नहीं करेंगे। जानकारी दी गई है कि राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद ने तय किया है कि पब्लिक बिल्डिंग (राष्ट्रपति भवन) में टैक्स देने वालों के पैसे से कोई धार्मिक पर्व या उत्सव नहीं मनाया जाएगा। राष्ट्रपति भवन के प्रेस सेक्रेटरी अशोक मलिक ने आगे कहा कि ये फैसला भारत के एक धर्मनिरपेक्ष देश होने को ध्यान में रखकर लिया गया है और ये सभी मौकों पर लागू होता है, इससे फर्क नहीं पड़ता कि वो किस धर्म से जुड़ा मौका है। हां, उन्होंने ये ज़रूर कहा कि राष्ट्रपति हर धार्मिक त्यौहार के दौरान देश के सभी नागरिकों को बधाई ज़रूर देते हैं।

 

army chief, bipin rawat, leh ladakh, visit, president, kovind china, doklam
ramnath kovind leh ladakh, visit

बता दें कि राष्ट्रपति भवन से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि ऐसा एक दशक यानी 10 सालों के बाद होगा कि राष्ट्रपति भवन में कोई इफ्तार पार्टी नहीं होगी। राष्ट्रपति भवन में इफ्तार मनाने की परंपरा रही है। वो इकलौता दौर जब कलाम देश के राष्ट्रपति थे, इफ्तार मनाना बंद किया गया था। कलाम 2002-2007 के बीच देश के राष्ट्रपति थे। रमज़ान के महीन में मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़ा रखते हैं। ये एक तरह का व्रत होता है. इसी को तोड़ने के लिए इफ्तार किया जाता है।

Related posts

रंगभरी एकादशी 2022: मां पार्वती का गौना कराने ससुराल पहुंचे बाबा विश्वनाथ, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी काशी

Neetu Rajbhar

पेगासस जासूसी कांड: 5 अगस्त को मामले में सुनवाई करेगा SC, याचिका में जांच की मांग

pratiyush chaubey

गुरू भाई ने किस तरह गन प्वाइंट पर रेप का महिला का बनाया वीडियो जाने इस खबर में

piyush shukla