featured Breaking News देश बिज़नेस

राष्ट्रपति ने कि तीन तलाक मुद्दे से अभिभाषण की शुरूआत

ram nath kovind

नई दिल्ली। सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ बजट सत्र के पहले भाग की शुरूआत होगी। राष्ट्रपति 11 बजे संयुक्त सत्र रो सेंट्रल हॉल में संबोधित करेंगे।राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ सरकार इकॉनोमिक सर्वे भी पेश करेगी। बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार की यह चौथा पूर्ण बजट है।

parliment राष्ट्रपति ने कि तीन तलाक मुद्दे से अभिभाषण की शुरूआत

जीएसटी लागू होने के बाद यह पहला बजट है, वहीं 2019 लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट है। इस लिहाज़ से बजट काफी महत्वपूर्ण है, बजट 1 फरवरी को पेश होगा।राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद संसद भवन के लिए निकल चुके हैं।उनका काफिला निकल चुका है।राष्ट्रपति का ्भिभाषण अभी थोड़ी देर में शुरु होगा।

  • संसद भवन के लिए निकला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला
  • संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति
  • संसद के बजट सत्र की शुरूआत
  • राषट्रगान के साथ हुई बजट सत्र की शुरूआत
  • राष्ट्रपति दे रहे अभिभाषण
  • राष्ट्रपति ने कहा इस साल देश के सपने सच होंगे
  • नए भारत के लिए अहम साल है
  • शौचालय निर्माण से महिलाओं की गरीमा बचती है
  • बेटी बचाओं, बेटी बढ़ाव का दायरा बढ़ा
  • तीन करोड़3 लाख गैस कनेक्शन दिए गए हैं
  • तीन तलाक के खिलाफ बिल
  • गरीबी की पीड़ा दूर करने से लोकतंत्र मजबूत होगा
  • मुद्रा योजना से 10 कोरड़ लोन दिए गए
  • प्रधानमंत्री योजना में 10 करोड़ लाभार्थी
  • गर्भवती महिलाओं को ज्यादा छिट्टी दी जाएगी
  • किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने का लक्ष्य
  • दाल के उत्पाद में 38 फीसदी की बढ़ौतरी
  • कृषि योजना को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया जारी है
  • नीम कोटिंग से कालाबाजारी पर रोक लगी
  • किसानों की नई नीतियों से काफी फायदा हुआ
  • अटल पेंशन योजना से 80 लाख बुजुर्गों को फायदा
  • सस्ती दरों में डीजीटल योजना दे रहे हैं
  • प्रधानमंत्री सड़क योजना में 82% गांव जुड़े
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का काम तेजी से जारी
  • गरीबों के घरों में बिजली पहुंची
  • हर गरीब को भर पेट खाना देनी चाहते हैं
  • नेशनल फूड सिक्योरिटी से सबको लाभ
  • मुस्लिम, ईसाई ऐर सिख के लिए योजनाएं
  • अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण के दिशा में काम
  • गरीबों को घर बनाने के लिए ब्याज में 6% की कमी
  • तृष्टीकरण नहीं सशक्तिकरण सरकार का लक्ष्य
  • एमबीबीएस की सीटें बढ़ाई गई
  • दीन दयाल योजना से सस्ती दवाईयां दी जा रही हैं
  • स्टंट के दाम में भी 80% की कमी आई है
  • स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा को मजबूत बनाएंगे
  • चुनिंदा शिक्षण के 10 करोड़ की मदद
  • आईआईएम की स्वायत्ता के लिए कानून बनाया गया
  • 1750 करोड़ से खेलों इंडिया शुरू किया गया
  • युवाओं को रोजगार देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं
  • ISRO ने 140 सेटेलाइन लॉन्च की
  • ISRO ने दक्षिण एशियाई सेटेलाइट लॉन्च किया
  • देश की परिवहन सुविधा को मजबूत करने पर जोर
  • देश के 11 शहरों में मेट्रो परियाजना
  • गंगा नदी पर कई परियाजनाओं का निर्माण
  • बिजली उत्पाद में भारी बढौतरी हुई है
  • 11 करोड़ से ज्यादा LED बल्ब बांटे गए
  • LED बल्ब से बिजली की बचत हो रही है
  • वन नेशन वन ग्रीट के जरिए बिजली
  • देश की आंतरिक सुरक्षा में सुधार
  • नक्सली घटनाओं में भी कमी आई है
  • हिंसा करने वालों से बात करने का विकल्प खुला
  • कश्मीर में आतंकी घटनाओं से निपटने की कोशिश
  • अलगाववादियों से बात करने की विकल्प खुला
  • शेयर बाजार में बड़ा उछाल
  • विदेश में फेंसे 90,000 लोगों को वापस लाया गया
  • ICJ के चुनाव में भारत को सफलता मिली
  • जम्मू-कश्मीर में बातचीत करने का विकल्प खुला
  • आर्थिक संस्थाओं को मजबूत करने का काम जारी
  • 3.5 साल में महंगाई दरों में कमी आई
  • 1428 अनावशक कानून खत्म किए गए
  • कीमतों में कमी का लाभ जनता तक पहुंचने की पहल
  • उद्दमियों के लिए जेम नाम का पोर्टल बनाया गया
  • आम कारोबारी भी सरकार को सप्लाई दे सकता है
  • विश्व बैंक में भारत की रैकिंग में बड़ा सुधार हुआ
  • एक साथ चुनाव कराने के लिए चर्चा होना चाहिए
  • एक साथ चुनाव होने के लिए सभी दलों में सहमति जरूरी
  • बार-बार चुनाव होने से देश बाधित होता है

 

 

 

 

 

Related posts

भाजपा ने दिया देश को बोलने वाला पीएमः अमित शाह

kumari ashu

छिजारसी टोल गेट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जानलेवा हमला , गाड़ी पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे ओवैसी

Rahul

गठबंधन के बाद पहली बार आया कुमारस्वामी का बयान कहा, लोकसभा चुनाव तक मुझे कोई छू भी नहीं सकता

mohini kushwaha