featured Breaking News देश

जाते जाते मोदी सरकार को प्रणब मुखर्जी ने दी नसीहत

president, pranab mukherjee, farewell, parliament, ramnath kovind, mp modi

नई दिल्ली। निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को कहा कि सरकार को कोई कानून लाने के लिए अध्यादेश के विकल्प से बचना चाहिए और सिर्फ अपरिहार्य परिस्थितियों में ही इसका इस्तेमाल होना चाहिए संसद भवन के केंद्रीय सभागार में आयोजित विदाई समारोह में राष्ट्रपति ने कहा कि मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि अध्यादेश का इस्तेमाल सिर्फ अपरिहार्य समय में ही करना चाहिए और वित्त मामलों में अध्यादेश का प्रावधान नहीं होना चाहिए उल्लेखनीय है कि देश की मौजूदा सरकार नरेन्द्र मोदी सरकार शत्रु संपत्ति अध्यादेश 5 बार ला चुकी है क्योंकि विपक्ष को इसके कुछ प्रावधानों पर आपत्ति है।

president, pranab mukherjee, farewell, parliament, ramnath kovind, mp modi
pranab mukherjee

इससे पहले रविवार को संसद के सेंट्रल हॉल में देश के सांसदों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को औपचारिक विदाई दी थी बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके सम्मान में विदाई भोज का आयोजन किया था रविवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित समारोह एंव राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन पीएम मोदी और संसद के दोनों सदनों के सदस्य उपस्थित थे।

25 जुलाई को राष्ट्रपति पद से सेवानिवृत्त हो रहे प्रणब मुखर्जी ने जोर देकर कहा कि अध्यादेश का रास्ता सिर्फ ऐसे मामलों में चुनना चाहिए, जब विधेयक संसद में पेश किया जा चुका हो या संसद की किसी समिति ने उस पर चर्चा की हो।

Related posts

भारत-अफगानिस्तान में बढ़ते संबंधों की दिशा में एक और कदम

bharatkhabar

अब हवाई चप्पल वाला नहीं कर पायेगा हवाई सफर, किराया हुआ महंगा

Yashodhara Virodai

बीजेपी का दावा, जल्द खत्म होगा गतिरोध और बनेरगी सकार

Rani Naqvi