दुनिया

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र की आलोचना की

phillipeni president फिलीपींस के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र की आलोचना की

मनीला। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने संयुक्त राष्ट्र की आलोचना की है और मादक पदार्थो (ड्रग्स) के खिलाफ विवादास्पद युद्ध का विरोध करने को मूर्खतापूर्ण करार दिया है। इस युद्ध में अब तक एक हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। एफे न्यूज की खबर के अनुसार, राष्ट्रपति ने गत मई में बड़े अंतर से चुनाव जीता था। उन्होंने कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय संगठन की आलोचना के बावजूद ड्रग्स विरोधी अपना कट्टर मुहिम जारी रखेंगे। दुतेर्ते ने बुधवार की रात कहा, “संयुक्त राष्ट्र को इस गणतंत्र के मामले में इतनी आसानी से हस्तक्षेप करने का क्यों अधिकार दिया जाए?”

phillipeni president

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने फिलीपींस में शुरू किए गए ड्रग्स विरोधी इस अभियान की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि दुतेर्ते का न्यायेतर हत्याओं का समर्थन गैरकानूनी एवं मानवाधिकारों एवं आजादी के बुनियादी अधिकारों का उल्लंघन है। दुतेर्ते के प्रशासनिक कार्यालय ने जो आंकड़े दिए हैं उनके अनुसार फिलीपींस में 37 लाख लोग नशे की लत के शिकार हैं। गत 30 जून को सत्ता संभालने वाले दुतेर्ते ने अंतर्राष्ट्रीय आलोचना को खारिज कर दिया है और कहा है, “मैं मानवाधिकारों की और मरने वालों की संख्या की चिंता नहीं करता क्योंकि यह शेष बचे फिलीपींस की जनता को बचाने के लिए जरूरी उपाय है।”दुतेर्ते की लोकप्रियता अभी बनी हुई है। सर्वेक्षण से पता चलता है कि 91 प्रतिशत जनता को राष्ट्रपति पर भरोसा है।

 

Related posts

पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी की बढ़ी मुश्किलें, एक और एफआईआर दर्ज

mohini kushwaha

कोरोना का कहर जारी 6 हफ्तों के लिए बढ़ा लॉकडाउन..

Mamta Gautam

लाशों से पट गईं चीन की सड़के, चीन के जुर्म की सबसे घटिया दांस्तान..

Mamta Gautam